पटना: एनडीए (NDA) में शामिल होने के बाद सोमवार को 'हम' के पदाधिकारियों की बैठक बुलाई गई थी. इस बैठक के बाद पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष संतोष सुमन (Santosh Suman) ने मीडिया से बातचीत की. इस दौरान उन्होंने कहा कि महागठबंधन में नीतीश कुमार (Nitish Kumar) आए तो हमने कहा था जिन विचारों को लेकर आप लड़ते हैं उस लिहाज से यह महागठबंधन आपके लिए ठीक नहीं है. इस पर उन्होंने कहा था कि हम सब मिलकर चलेंगे. हम अपने हिसाब से काम करेंगे. हम पर कोई भी गठबंधन हावी नहीं हो सकता.
सभी सीटों पर तैयारी कर रहे हैं- संतोष सुमन
संतोष सुमन ने कहा कि सभी सीटों पर तैयारी कर रहे हैं. गठबंधन किसी से होगा तो उस सहयोगी दल को भी मदद करेंगे. सीट कितनी मिलेगी वो अलग बात है. संगठन को मजबूत करना है. 15 जुलाई से गरीब संपर्क यात्रा पर निकलेंगे. नीतीश के लिए सहानुभूति है. नीतीश कुमार के खिलाफ कभी नहीं बोले, लेकिन नीतीश के आस पास जो लोग हैं वह नहीं चाहते हैं कि नीतीश कुमार आगे बढ़ें और बिहार का विकास हो. इन्हीं लोगों के दबाव में नीतीश कुमार हैं.
'नीतीश कुमार को गलत जानकारियां दी गईं'
आगे 'हम' के राष्ट्रीय अध्यक्ष ने कहा कि बिहार में काम नहीं हो रहा है. पुलिस की दमनकारी नीति है. ब्यूरोक्रेसी हावी है. हमारी पार्टी मजबूत हो रही थी इसलिए नीतीश कुमार के आस पास के लोगों ने उनको हम लोगों के बारे में गलत जानकारियां दीं. हम लोगों से कहा गया कि जेडीयू में अपनी पार्टी का विलय कीजिए. हम लोगों ने नहीं किया और महागठबंधन से अलग हो गए.
मांझी का है ये आरोप
बता दें कि बिहार के पूर्व मुख्यमंत्री जीतन राम मांझी ने बुधवार को केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह से उनके आवास पर मुलाकात के बाद हिंदुस्तानी आवाम मोर्चा (हम) के राष्ट्रीय जनतांत्रिक गठबंधन में शामिल होने की घोषणा की थी. 'हम' ने बीते सोमवार को मुख्यमंत्री नीतीश कुमार के नेतृत्व वाली सरकार से समर्थन वापस ले लिया था. वहीं, बिहार विधानसभा में ‘हम’ के मांझी सहित चार विधायक हैं. बिहार विधान परिषद के सदस्य सुमन ने राज्य मंत्रिमंडल से इस्तीफा दे दिया था. मांझी ने आरोप लगाया था कि नीतीश कुमार उनकी पार्टी का जेडीयू में विलय करने का दबाव डाल रहे थे.
ये भी पढ़ें: Emergency 1975: आपातकाल की बरसी पर सुशील मोदी ने लालू-नीतीश को जमकर सुनाया, मनीष कश्यप का लिया नाम