Bihar Viral Video: बिहार के हैं पर बिहारी मत कहना... सोशल मीडिया पर वायरल नालंदा के लड़के का वीडियो, लोग कर रहे पसंद
Humko Bihari Mat Kehna Poem: साहिल ने कविता के जरिए बताया है कि जिस तरह से लोगों ने बिहारी को लेकर मानसिकता बना रखी है वो जिल्लत से भरी है. बिहार के लोग तो ऊंचे औहदे तक पहुंचे हैं.
पटना: इन दिनों एक वीडियो सोशल मीडिया पर खूब सुर्खियां बटोर रहा है. वीडियो बिहार के नालंदा से ताल्लुकात रखने वाले लड़के साहिल का है. इसमें वह बिहारियों पर एक बेहद ही सुंदर कविता सुना रहे. अपनी कविता में बता रहे कि एक बिहारी कौन होता है. इस वीडियो को आईएस ऑफिसर से लेकर कई लोगों ने शेयर किया है. जो कि अब सुर्खियों में आया है.
बिहार का वर्णन
वीडियो के जरिए साहिल ने बड़े ही सहज और सरल शब्दों में बिहारियों, बाटी-चोखा, राज्य से निकली हस्तियों की बातें समझाई हैं. साहिल शुरू में कहते हैं कि आज वह आईएएस की बातें नहीं करेंगे. गणित को तो छोड़ दो मैं यू कहूंगा कि कितने ऊंचे पद पर हमारी हिस्सेदारी है. बस कोशिश करूंगा तुमको ये समझाने की कि होता कौन एक बिहारी है. इन चंद पंक्तियों के बाद साहिल ने एक खूबसूरत कविता सुनाई है जो कि जमकर सुर्खियां बटोर रही. लोग इस पर तरह तरह के रिएक्शन दे रहे.
वीडियो को जमकर मिल रही सुर्खियां
बता दें कि साहिल ने एक साल पहले ये वीडियो अपने इंस्टाग्राम अकाउंट पर शेयर किया था. जिसे अब कई लोगों द्वारा शेयर किए जाने के बाद लाइमलाइट मिल रही. वीडियो में साहिल कविता सुना रहे जिसमें वो कह रहे कि...
जो सूरत बदल दे, वो दिनकर रामधारी है
जो पर्वत चीर दे वो मांझी की जिद और खुमारी है
जो सत्ता हिला दे वो जयप्रकाश क्रांतिकारी है
जो संसद चला दे वो राजेंद्र प्रसाद की समझदारी है
जो बदल दे गणित को वो आर्यभट्ट व्यभिचारी है
साहिल ने इस कविता के माध्यम से विभिन्न राज्यों में बोली जाने वाली भाषा और रहन सहन को लेकर लोगों को कई संदेश दिए. साथ ही पूर्वी के लोगों को चाइनीज कहे जाने पर भी बात कही. उन्होंने कहा कि ये देश सबका है किसी की जागीर नहीं है. देश के विभिन्न राज्यों में विभिन्न प्रकार के लोग रहते हैं. उनकी बोली, भाषा पहनावा, लुक सब अलग रहता है, लेकिन सभी भारत के लिए एक सम्मान हैं.
View this post on Instagram
‘क्योंकि हम बिहारी होने की जिल्लत सह रहे’
इसके अलावा अन्य राज्यों में बिहारियों को जिस रवैये और नजरिए से देखा जाता है उस पर साहिल ने अपनी कविता में शानदार बात लिखी है. कहा है कि क्योंकि समाज में अइसा वइसा है बदहाली, बिहारी होना हो गया है गाली और जानते हो हम ऐसा क्यों कह रहे क्योंकि हम बिहारी होने की जिल्लत सह रहे. कविता के जरिए साहिल ने कहा है कि देश के ऊंचे पद से लेकर हर जगह बिहारी मौजूद हैं. कला की क्षेत्र से लेकर राजनीति में बिहारियों ने परचम लहराया है. इस वीडियो में आप साहिल कुमार की पूरी बात सुन सकते हैं.
यह भी पढ़ें- Padma Shri: नालंदा के कपिलदेव को मिला पद्मश्री सम्मान, बेहद सामान्य परिवार से आते, बावन बूटी कला से मिली पहचान