बिना टैक्स दिए ही केंद्रीय मंत्री के सैकड़ों समर्थकों ने टोल प्लाजा किया पार, देखते रह गए सारे कर्मचारी
मंत्री के काफिले के पास करने की सूचना मिलते ही टोल प्लाजा के कर्मी टोल के बैरियर को हाथ से पकड़ कर खड़े थे, ताकि टोल का बैरियर नीचे ना गिर जाए. इसी बात का समर्थकों ने फायदा उठाया.
रोहतास: सरकार कहती है कि कानून सबके लिए बराबर है. लेकिन शनिवार को ये बात झूठी साबित हो गई. दरअसल, भारतीय जनता पार्टी की 'जन आशीर्वाद यात्रा' को लेकर सासाराम पहुंचे केंद्रीय ऊर्जा मंत्री आरके सिंह का काफिला जब सासाराम के राष्ट्रीय राजमार्ग पर स्थित टोल प्लाजा पर पहुंचा, तब मंत्री की गाड़ी तो बिना टैक्स दिए निकल ही गई, लेकिन उनके सैकड़ों समर्थक भी बिना टोल टैक्स दिए फर्राटे मारते हुए निकल गए.
लगभग 70 गाड़ियों ने नहीं भरा टैक्स
नियमानुसार मंत्री, उनके एस्कॉर्ट में लगी गाड़ी और पुलिस की गाड़ियों से टोल टैक्स नहीं लिया जाता है. लेकिन मंत्री के रसूख का उपयोग करते हुए 60 से 70 गाड़ियों पर सवार उनके दर्जनों समर्थक भी तेज रफ्तार से बिना टोल टैक्स दिए हुए निकल गए.
बता दें कि मंत्री के काफिले के पास करने की सूचना मिलते ही टोल प्लाजा के कर्मी टोल के बैरियर को हाथ से पकड़ कर खड़े थे, ताकि टोल का बैरियर नीचे ना गिर जाए. लेकिन इस बात का फायदा उठाते हुए उनके समर्थक भी बिना टैक्स दिए हुए टोल प्लाजा पार कर गए. वहीं, टोल पर तैनात किसी कर्मचारी की हिम्मत नहीं हुई कि वे उन्हें रोक सके.
गाड़ियों का फास्टैग होता है स्कैन
बता दें कि एनएच के टोल प्लाजा पर फास्ट-टैग की भी सुविधा है. जानकार बताते हैं कि टोल से गुजरने वाली सभी गाड़ियों का फास्टैग स्कैन होता है और प्रत्येक गाड़ी के गुजरने के बाद बैरियर बंद होती है. ऐसे में किस परिस्थिति में बैरियर को पूरी तरह से हटा दिया गया और तमाम गाड़ियां फर्राटे से पार कर गई, यह जांच का विषय है.
यह भी पढ़ें -