आराः आर्मी के रिटायर्ड जवान की मौत के बाद अस्पताल में हंगामा, लोहे के स्टैंड से डॉक्टर को मारा
परिजनों ने बताया कि रिटायर्ड जवान को कय व दस्त की शिकायत थी. मंगलवार दोपहर अचानक तबीयत ज्यादा बिगड़ गई और सांस लेने में दिक्कत होने लगी. सदर अस्पताल लेकर परिजन आए जहां इलाज के दौरान उन्होंने दम तोड़ दिया.
आराः सदर अस्पताल के इमरजेंसी वार्ड में इलाज के दौरान एक रिटायर्ड आर्मी जवान की मौत हो गई जिसके बाद मंगलवार को परिजनों ने जमकर हंगामा किया. इस दौरान डॉक्टर के चैंबर में घुसकर मारपीट और गाली-गलौज कर तोड़फोड़ भी की गई. तोड़फोड़ के दौरान डॉक्टर चैंबर में लगे टेबल एवं कुर्सी को परिजनों ने पलट दिया.
इसके बाद स्लाइन चढ़ाने वाले लोहे के स्टैंड से डॉक्टर को मार कर घायल कर दिया. हादसे में डॉक्टर के बाएं हाथ में काफी गंभीर चोट आई है. जख्मी डॉक्टर का नाम आशुतोष कुमार बताया जाता है. रिटायर्ड जवान रविंद्र कुमार टाउन थाना क्षेत्र के धरहरा का रहने वाला था. जख्मी डॉ. आशुतोष कुमार ने बताया कि एक पेशेंट काफी सीरियस हालत में यहां आया था. उसे पहले से पेशाब नहीं होना व शौच नहीं होने की शिकायत थी.
इसके बाद उन्होंने उसका प्राथमिक उपचार किया. इसके बाद भी उसकी हालत में कोई सुधार नहीं हुआ और इलाज के दौरान उसकी मौत हो गई. घटना की सूचना मिलते ही नगर थाना की पेट्रोलिंग पुलिस एवं अस्पताल में मौजूद पुलिसकर्मियों ने हंगामा और मारपीट करने के मामले में नंदन कुमार को गिरफ्तार कर लिया.
सांस लेने में दिक्कत हुई और अचानक हो गई मौत
परिजनों ने बताया कि उन्हें के कय व दस्त की दो रोज से शिकायत थी. मंगलवार दोपहर अचानक तबीयत ज्यादा बिगड़ गई और उन्हें सांस लेने में दिक्कत होने लगी. इसके बाद परिजन उन्हें इलाज के लिए सदर अस्पताल लेकर आए जहां इलाज के दौरान उन्होंने दम तोड़ दिया. घटना के बाद सदर अस्पताल के सभी चिकित्सकों में आक्रोश दिखा.
सदर अस्पताल के प्रभारी अधीक्षक डॉ. प्रवीण कुमार सिन्हा ने बताया कि सभी डॉक्टरों की डिमांड है कि जब तक जिला प्रशासन द्वारा उन्हें सुरक्षा मुहैया नहीं कराई जाएगी तब तक वह ड्यूटी नहीं करेंगे. उन्होंने डीएम से इस मामले पर बात की. डीएम ने आश्वासन दिया है कि वह डॉक्टरों को तत्काल एक्स्ट्रा सुरक्षा देंगे.
यह भी पढ़ें-
तेजस्वी का छलका दर्द, कहा- तड़प रहे लोगों की मदद नहीं कर पा रहा, इतना असहाय कभी अनुभव नहीं किया