मुजफ्फरपुरः जिले के सदर अस्पताल में स्वास्थ्यकर्मियों की हुई बहाली को रद्द करने के बाद शुक्रवार को अभ्यर्थियों ने सदर अस्पताल गेट पर जाम कर हंगामा किया. इस दौरान इन्हें शांत करने के लिए पहुंची पुलिस ने लाठीचार्ज भी करना पड़ा. अभ्यर्थियों में ज्यादातर महिलाएं थीं जो हंगामा कर रहीं थीं.


इस दौरान पुलिस की ओर से किए गए लाठीचार्ज में कई महिलाएं घायल हो गईं. हंगामा कर रहे अभ्यर्थियों का कहना था कि जब उनकी नियुक्ति हो गई है तो उसे निरस्त क्यों किया गया है? पूरे कोरोना काल में उन्होंने काम किया है. अब बाद में बहाली को रद्द कर दिया गया. इन सारी समस्याओं को लेकर अभ्यर्थियों ने हंगामा किया.


इस दौरान आक्रोशित अभ्यर्थियों पर पुलिस की ओर से लाठी चलाई गई. डीएसपी रामनरेश पासवान ने बताया कि हंगामा कर रहे अभ्यर्थियों की ओर से पत्थरबाजी की गई है जिसमें कुछ महिला पुलिसकर्मी घायल हो गईं.


बहाली में अनियमितता की मिल रही थी शिकायत


बता दें कि बीते दिनों जिले में करीब 740 स्वास्थ्यकर्मियों की बहाली की गई थी जिसके बाद लगातार बहाली में अनियमितता की शिकायत जिला प्रशासन को मिल रही थी जिसकी जांच कराने के बाद सिविल सर्जन के द्वारा सारी नियुक्तियों को रद्द कर दिया गया. इसमें हवाला दिया गया कि जिले में कोरोना के मरीजों की संख्या में कमी आने की वजह से बहाली को रद्द कर दिया गया है.


यह भी पढ़ें- 


Bihar Crime: घर में नाबालिग बेटी को अकेला छोड़कर बाहर गए थे माता-पिता, लौटने पर मिली लाश


बिहारः गोपालगंज में मंदिर-मस्जिद के साथ स्कूल-मदरसा डूबा, 700 से अधिक परिवार को रेस्क्यू कर निकाला