नालंदा: बेन थाना इलाके के जनारो गांव के गौरैया स्थान के पास सोमवार को बिजली का तार की चपेट में आने से पति और पत्नी की दर्दनाक मौत हो गई. खेत में गिरे हुए पति और पत्नी के शव पर जब ग्रामीणों की नजर पड़ी तो इलाके में हड़कंप मच गया और आनन-फानन में इसकी सूचना बिजली विभाग को दी गई और पूरे ग्रामीण क्षेत्र से बिजली का कनेक्शन काट दिया गया.
खेत में बकरी बांधने गई थी महिला
स्थानीय पुलिस ने शव को अपने कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए सदर अस्पताल भेज दिया है. मृतक की पहचान 65 वर्षीय किशोरी चौहान और इनकी पत्नी 55 वर्षीय गिरजा देवी के रूप में हुई है. घटना के संबंध में बताया जाता है कि गांव के ही खेत में मृतक दंपति का बकरी बंधा हुआ था. बीती रात तेज आंधी और बारिश के कारण बिजली का तार टूटकर खेत में गिरा हुआ था.
खेत में पड़ा था दोनों का शव
बकरी को लाने के घर से गिरजा देवी गई काफी देर होने के बाद भी गिरजा देवी घर नहीं आई तो पति किशोरी चौहान खेत की ओर गए. बताया जा रहा है कि तार की चपेट में आने से पहले पत्नी की मौत हो गई थी, बिना कुछ देखे पति दौड़कर पत्नी के पास गया तो पति की भी बिजली की चपेट में आने से मौत हो गई. दोनों का शव एक साथ खेत में पड़ा हुआ था.
मृतक के पुत्र कपिल चौहान ने बताया कि मां घर में बकरी रखती थी. बकरी को बराबर खेत में भी मां बांधती थी, आज सुबह बांधने गई थी, उसी दौरान घर के पास खेत में बिजली का तार गिरा हुआ था, तार की चपेट में आने से मां की मौत हो गई फिर पिता मां को गिरा हुआ देखकर उठाने गए तो फिर पिता भी बिजली की चपेट में आ गए जिससे दोनों की मौत हो गई.
बेन थाना प्रभारी पवन कुमार ने बताया कि घटना की सूचना मिलने के बाद पुलिस गांव पहुंची और शवों को पुलिस ने कब्जे में ले लिया. बिजली की चपेट में आने से दोनों की मौत हुई है, इन्होंने बताया कि बीती रात तेज आंधी और बारिश होने के कारण खेत में बिजली का तार टूटकर गिरा हुआ था. महिला बह बकरी बांधने गई थी.
इसे भी पढ़ें: Darbhanga News: दरभंगा एम्स की जमीन कैंसल होने के मामले में सामने आया सीएम नीतीश का बयान, क्या बोल गए 'सुशासन बाबू'?