हाजीपुर: बिहार के हाजीपुर में जमीन विवाद में शनिवार को पति-पत्नी की तेज धारदार हथियार से काटकर हत्या कर दी गई. घटना हाजीपुर के बेलसर थाना क्षेत्र के जारंग रामपुर की है. इस हिंसक झड़प में दो और लोग जख्मी हुए हैं जिनको पुलिस ने इलाज के दौरान हिरासत में ले लिया है. मृतकों में शशि (35 वर्ष) और संगीता देवी (32 वर्ष) शामिल हैं. पुलिस मामले की जांच कर रही है.
घटना के संबंध में बताया जाता है कि यह पूरा विवाद शनिवार की सुबह-सुबह झाड़ू लगाने के बाद जमा कचरा को लेकर शुरू हुआ. परिवार में जमीन को लेकर भी पहले से विवाद चल रहा था. इसको लेकर तनाव था. सफाई के बाद जमा कचरा को लेकर बात इतनी बढ़ गई कि शशि के चाचा-चाची ने उसपर और उसकी पत्नी पर कुल्हाड़ी और कुदाल से हमला कर दिया. शशि और उसकी पत्नी की ओर से भी हमला किया गया था जिसमें उसके चाचा-चाची जख्मी हुए हैं. बताया जाता है कि संगीता गर्भवती भी थी.
झाड़ू लगाने के बाद कचरा को लेकर शुरू हुआ झगड़ा
इस मामले में हत्या के आरोपी चाचा हरिनारायण ठाकुर ने कहा, “ये झगड़ा झाड़ू लगाने के बाद जमा कचरा को लेकर शुरू हुआ था. शशि की पत्नी संगीता ने झाड़ू लगाने के बाद कचरा लाकर घर के आंगन में रखा. इसके बाद मेरा छोटा बेटा उसको लेकर उसके घर में रख दिया. इसी के बाद विवाद बढ़ गया.”
सदर एसडीपीओ राघव दयाल ने कहा कि बेलसर थाना क्षेत्र के जारंग में जमीन के विवाद को लेकर दो परिवार झगड़ गए थे. धारदार हथियार से दोनों ने एक-दूसरे पर वार किया है. इसमें शशि और उसकी पत्नी संगीता देवी की मौत हुई है. इनके दो छोटे-छोटे बच्चे हैं. शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया गया है.
यह भी पढ़ें-