गयाः टनकुप्पा प्रकंड के गिनजोय खुर्द गांव के रहने वाले एक युवक शिवनाथ कुमार ने अपनी रूठी हुई पत्नी को मनाने के लिए फोन किया. जब वह नहीं मानी और ससुराल आने से मना कर दिया तो फोन पर बात करने के बाद शिवनाथ ने मंगलवार को फांसी लगाकर अपनी जान दे दी. वह अहमदाबाद में रेलवे में ग्रुप में डी में काम करता था. दो दिन पहले ही अपने घर आया. उसके आने के पहले उसकी पत्नी रोजी कुमारी मायके चली गई थी.
अहमदाबाद से ही पत्नी को समझाता रहा था युवक
घटना के संबंध में बताया जाता है कि अहमदाबाद से ही शिवनाथ ने अपनी पत्नी को फोन कर काफी समझाने का प्रयास किया था. घर आने के बाद भी पत्नी को फोन लगाया और काफी समझाने का प्रयास किया. दोनों के बीच हुई बातचीत के बाद युवक ने अपने कमरे में पंखे में गमछा के सहारे फांसी लगाकर जान दे दी. काफी देर तक जब कमरे का दरवाजा नहीं खुला तो परिजनों ने कमरा खोला तो देखा कि वह फंदे से लटका है.
शव को पोस्टमार्टम के लिए भेजा, हो रही जांच
घटना के बाद आसपास के ग्रामीण जुट गए. उसे फंदे से उतारकर डॉक्टर के पास ले जाया गया जहां उसे मृत घोषित कर दिया गया. घटना को देख उसकी मां कमला देवी ने भी कीटनाशक दवा खाकर आत्महत्या करने का प्रयास किया लेकिन लोगों ने उसकी जान बचा ली. घटना की जानकारी होते ही फतेहपुर थाना पुलिस मौके पर पहुंचकर मामले की छानबीन में जुट गई. शव को पोस्टमार्टम के लिए अनुग्रह नारायण मगध मेडिकल कॉलेज अस्पताल भेज दिया गया है.
यह भी पढ़ें-
सिवानः ओसामा के आते ही शहाबुद्दीन के घर पहुंचे विधायक और पूर्व मंत्री, हिना शहाब ने नहीं की मुलाकात
बिहार: संजय जायसवाल को कुशवाहा की ‘नसीहत’, कहा- अभी राजनीतिक मगजमारी का समय नहीं