भागलपुर: खास समुदाय की महिलाओं के सर्वांगीण विकास के लिए केंद्र सरकार ने तीन तलाक को अवैध घोषित करते हुए उसके खिलाफ कानून बनाए हैं. लेकिन अभी भी देश में ऐसे लोग हैं जो अपनी पत्नी को प्रताड़ित कर तीन तलाक दे रहे हैं. ताजा मामला बिहार के भागलपुर जिले के कहलगांव थाना क्षेत्र का है, जहां एक महिला को उसके पति द्वारा वीडियो कॉलिंग पर तीन तलाक देने का मामला सामने आया है. मिली जानकारी अनुसार महिला को उसके पति और ससुराल वालों द्वारा शादी के बाद से ही लगातार प्रताड़ित किया जा रहा था.


आरोप है कि ससुराल वालों द्वारा कई दफा महिला के साथ मारपीट भी की गई. इतना ही नहीं पीड़िता का आरोप है कि ससुराल वालों ने उसके बच्चे को भी घर में ही मार डाला. महिला ने बताया कि वीडियो कॉल पर उसके पति ने उसे तलाक दे दिया. इसके बाद ससुराल वालों ने उसे काफी प्रताड़ित किया.


पीड़िता के अनुसार वो इंसाफ के लिए पिछले 2 महीने से लगातार थाने का चक्कर काट रही है. लेकिन स्थानीय पुलिस ने जब उसकी गुहार नहीं सुनी. तब महिला फरियाद लेकर आज डीआईजी कार्यालय पहुंची, जहां पीड़ित महिला ने डीआईजी सुजीत कुमार से मिलकर इंसाफ की गुहार लगाई.


डीआईजी ने पीड़िता की आपबीती सुनकर उसके आवेदन पर कार्रवाई को लेकर सीनियर एसपी आशीष भारती को मामले की जांच की जिम्मेदारी सौंपी. एसएसपी आशीष भारती ने पीड़िता को उचित कार्रवाई का भरोसा दिलाया है.


यह भी पढ़ें - 


नीतीश कैबिनेट की बैठक में कई महत्वपूर्ण एजेंडों पर लगी मुहर, जानें- क्या है खास?

चुनाव में हार के बाद RJD के पोस्टर में लालू-राबड़ी की हुई वापसी, JDU नेता ने इस अंदाज में ली चुटकी