Bihar Crime News: बिहार के गया में 10 दिसंबर को हुई लूटपाट और हत्या की घटना को लेकर पुलिस ने इस मामले में बुधवार (25 दिसंबर) को बड़ा खुलासा किया है. दरअसल, पति ने ही साली से अवैध संबंधों के चलते पत्नी की हत्या की साजिश रची थी. उसने पत्नी के नाम पर 10 लाख की दो एलआईसी भी करवा रखी थी. आरोपित पति और उसके दोस्तों को अब पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है.
क्या है पूरा मामला?
10 दिसंबर को गया के डुमरिया प्रखंड के बोधि बीघा थाना क्षेत्र के रामपुर और महुडी बाजार के बीच एक दंपती के साथ लूटपाट हुई थी. लूटपाट के दौरान महिला की गोली मारकर हत्या कर दी गई. एसएसपी आशीष भारती ने बुधवार को प्रेस कॉन्फ्रेंस कर मामले का खुलासा करते हुए बताया कि लूटपाट की घटना के दौरान हत्या मामले की जांच के लिए विशेष टीम का गठन किया गया था. इस अनुसंधान में इमामगंज एसडीपीओ और टेक्निकल सेल की टीम भी शामिल थी.
जांच के दौरान खुलासा हुआ कि महिला के पति पंकज कुमार की कुछ संदिग्ध लोगों से फोन पर बातचीत हो रही है. इसके बाद औरंगाबाद से आकाश कुमार को गिरफ्तार किया गया. उससे पूछताछ के दौरान पता चला कि महिला के पति पंकज ने लूटपाट और हत्या की पूरी साजिश रची थी. प्लान के तहत पंकज ने ही अपने दोस्तों को बताया था कि वो अपनी बाइक पर पत्नी के साथ गुजरेगा और फिर लूटपाट का दिखावा करते हुए पत्नी की गोली मारकर हत्या कर देनी है.
...और पकड़े गए सभी आरोपित
इस पूरे मामले में खुलासे के साथ आरोपित पंकज के साथ उसके दोस्त आकाश कुमार, रामराज कुमार और सूरज कुमार को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है. इनके पास से एक पिस्टल, दो जिंदा कारतूस और तीन मोबाइल बरामद हुए हैं. पंकज ने पूछताछ के दौरान पुलिस को बताया कि उसका अपनी साली के साथ अवैध संबंध है. इसी के चलते उसने पत्नी को रास्ते से हटाने के लिए प्लान बनाया था.
यह भी पढ़ें: पप्पू यादव के बिहार बंद वाले ऐलान पर NDA का हमला, कांग्रेस-RJD ने दिया चौंकाने वाला बयान