रोहतास: बिहार के रोहतास जिले में सोमवार को लोग उस वक्त चौंक गए जब आग में झुलसा पति अपनी अर्धजली पत्नी को गोद में लेकर सदर अस्पलात पहुंचा. लोग पति-पत्नी के रिश्ते के इस रूप को देखकर थोड़ी देर के लिए ठहर गए. दरअसल, जिले के सासाराम के चौखण्डी मुहल्ले में सोमवार को महिला ने आत्महत्या करने की नीयत से खुद पर मिट्टी का तेल छिड़क लिया और फिर आग लगा ली. पत्नी को आग में घिरा देख पति उसे बचाने दौड़ पड़ा.


बचाने के दौरान झुलस गया पति


हालांकि, पत्नी को आग से बचाने के दौरान पति भी झुलस गया. इसके बावजूद उसने हार नहीं मानी. घायल अवस्था में ही वो अर्धजली पत्नी को लेकर सदर अस्पताल पहुंचा और फिर इलाज के लिए उसे गोद में लेकर इधर से उधर दौड़ लगाता रहा. अब झुलसी पत्नी को इलाज के लिए सदर अस्पताल, सासाराम के ओपीडी से ट्रामा सेंटर तक गोद में लेकर दौड़ लगाते शख्स का वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है.


 






पत्नी को बचा लेने की गुहार लगा रहा पति


मिली जानकारी अनुसार दंपति का इलाज फिलहाल सदर अस्पताल के ट्रॉमा सेंटर में चल रहा है. पत्नी की स्थिति गंभीर बताई जा रही है. इधर, अस्पताल में घायल पति चिकित्सकों से पत्नी को बचा लेने की गुहार लगा रहा है. महिला का चेहरा और हाथ बुरी तरह जल गया है, वह बेहोशी की हालत में है.


इलाज कर रहे चिकित्सक डॉ. सिर्द्धात ने कहा कि महिला के शरीर से किरोसिन की बदबू आ रही है. दोनों का इलाज चल रहा है. पत्नी को बचाने के क्रम में पति भी जल गया है. पति की हालत ठीक है. पत्नी कितनी प्रतिशत जली है, इसका आकलन किया जा रहा है. बताते चलें कि पति-पत्नी किराये के मकान में रहते हैं. आपसी कलह के कारण पत्नी ने आत्महत्या का प्रयास किया है. घटना के बाद चौखण्डी मुहल्ले में लोग तरह-तरह की बाते कर रहे हैं. परिजनों को सूचना दी जा रही है. 


यह भी पढ़ें -


Watch: चिराग पासवान ने CM नीतीश कुमार के लिए कहा अपशब्द, दो दिन पहले छुए थे पैर, अब कह दी ये बात


Nalanda News: नालंदा के घूसखोर दारोगा का Audio Viral, बालू माफिया से JCB छोड़ने के लिए मांगे पैसे, कहा- पानी में रहकर...