गोपालगंजः युवक ने शादी के छह महीने बाद ही दे दी जान, घटना के पीछे सामने आई यह वजह
जिले के थावे थाने के पैठानपट्टी गांव के जैनुद आलम की छह माह पहले ही शादी हुई थी. जहर खाने के बाद वह बगीचे में जा कर सो गया था. लोगों ने देखा तो परिजनों को इसकी जानकारी दी.
गोपालगंजः शादी के महज छह महीने बाद ही पति ने जहर खा लिया. आनन-फानन में परिजन इलाज के लिए उसे लेकर सदर अस्पताल पहुंचे जहां डॉक्टर ने मृत घोषित कर दिया. मृतक थावे थाने के पैठानपट्टी गांव के मो. नसरुल हक का पुत्र 26 वर्षीय जैनुद आलम बताया गया. उधर, घटना की सूचना मिलते ही पुलिस सदर अस्पताल में पहुंची, लेकिन परिजन शव का पोस्टमार्टम कराए बिना ही लेकर घर चले गए.
पति-पत्नी के बीच शादी के बाद अनबन शुरू
बताया जाता है कि जैनुद आलम की छह माह पहले शादी हुई थी. शादी के बाद से ही पति-पत्नी के बीच अनबन हो गई थी. रविवार की सुबह झगड़ा होने के बाद युवक ने जहर खा लिया. जहर खाने के बाद वह बगीचे में आकर सो गया. इसके बाद आसपास के लोगों ने इसकी सूचना परिजन को दी. घर के लोग आनन-फानन में पहुंचे और जैनुद आलम को इलाज के लिए सदर अस्पताल लेकर गए.
मौत के बाद परिजनों में मच गया है कोहराम
अस्पताल में डॉक्टर ने मृत घोषित कर दिया. मौत की सूचना मिलते ही परिजनों में कोहराम मच गया. आनन-फानन में अस्पताल से परिजन शव को लेकर घर आ गये और सुपुर्द-ए-खाक की तैयारी में लग गए. उधर, इस मामले में थावे थाना और सदर अस्पताल के पदाधिकारी को किसी तरह की सूचना नहीं है. सदर एसडीपीओ नरेश पासवान ने कहा कि मौत के मामले की जांच की जा रही है.
यह भी पढ़ें-
Bihar Crime: भोजपुर में भूमि विवाद को लेकर अधेड़ को मारी गोली, पहले से घात लगाकर बैठे थे 5 बदमाश