Husband Wife Suicide: एक ही फंदे से लटककर पति-पत्नी ने दी जान, साल भर पहले हुई थी शादी, चौंका देगी मधुबनी की घटना
Bihar Crime: जिस वक्त घटना हुई उस समय घर में पति-पत्नी के अलावे कोई और नहीं था. पुलिस ने यूडी केस दर्ज किया है. कुछ दिनों पहले पति-पत्नी में नोकझोंक हुई थी.
मधुबनी: बिहार के मधुबनी में रविवार को पति-पत्नी ने एक ही फंदे से लटककर जान दे दी. पूरा मामला खजौली प्रखंड के बेहटा गांव का है. महिला आठ महीने की गर्भवती थी. इस घटना ने ससुराल और मायके के लोग चौंक उठे हैं. दोनों ने इस तरह का कदम क्यों उठाया है इस बारे में कोई ठोस वजह अब तक सामने नहीं आई है. परिजनों का मानना है कि आपसी विवाद के कारण दोनों ने इस तरह का कदम उठाया है.
जिस वक्त घटना हुई उस समय घर में पति-पत्नी के अलावे कोई और नहीं था. लड़के के माता-पिता उसी गांव में अपने दूसरे घर पर थे. जब वहां से मां घर पर आई तो देखा कि सब कुछ शांत है. उसने अपनी बहू और बेटे को आवाज दी लेकिन किसी ने घर का दरवाजा नहीं खोला. संदेह होने पर वह जोर-जोर से चिल्लाने लगी. इसके बाद लड़के के पिता भी दौड़कर पहुंचे. जब गेट खोला गया तो होश उड़ गए. छत से एक ही साड़ी से फंदा बनाकर एक तरफ बेटा और दूसरे तरफ उनकी बहू लटकी थी. राजू प्रसाद यादव (22 वर्ष) की पिछले साल अप्रैल में रानी (20 वर्ष) से शादी हुई थी.
पुलिस ने दर्ज किया यूडी केस
घटना की सूचना मिलने के बाद खजूरी थाने की पुलिस पहुंची. इसके बाद फंदे से दोनों शव को नीचे उतारा गया और पोस्टमार्टम के लिए मधुबनी सदर अस्पताल भेज दिया गया. राजू प्रसाद यादव पेशे से मैकेनिक था. ट्रैक्टर भी चलाता था. अपनी जमीन पर गैरेज खोलकर पिता और राजू दोनों मिलकर काम करते थे. वहीं मृतका की मां शीला देवी ने खजौली थाने में आवेदन दिया है. बताया कि कुछ दिनों पूर्व दामाद और बेटी में नोकझोंक हुई थी. वह इस मामले में कोई केस दर्ज नहीं कराना चाहती. पुलिस ने यूडी केस दर्ज किया है. इस संबंध में खजौली थाना अध्यक्ष अजीत प्रसाद सिंह ने बताया कि पोस्टमार्टम रिपोर्ट आने के बाद ही आगे की कार्रवाई की जाएगी.
यह भी पढ़ें- Arrah News: आरा में दो दिनों से गरज रहीं बंदूकें, बेखौफ बदमाशों ने दो लोगों को फिर मारी गोली, एक शख्स की मौत