मुजफ्फरपुर: बिहार के मुजफ्फरपुर जिले के बोचहां में उपचुनाव होना है. सभी पार्टियों के उम्मीदवारों द्वारा नामांकन दाखिल कर देने के बाद अब चुनाव प्रचार का सिलसिला जारी है. इसी क्रम में केंद्रीय मंत्री सह बीजेपी (BJP) नेता गिरिराज सिंह (Giriraj Singh) रविवार को बोचहां पहुंचे, जहां उन्होंने हिंदुत्व के मुद्दे पर राज्य सरकार पर इशारों-इशारों में साधा जमकर निशाना साधा.


खून के आखिरी कतरे तक संघर्ष 


केंद्रीय मंत्री ने कहा जब तक हिंदुओं का विरोध और हिंदुओं का प्रतिकार होता रहेगा, वे अत्याचार व हमले के शिकार होंगे तब तक गिरिराज सिंह जैसा व्यक्ति अपने शरीर के खून के आखिरी कतरे तक हिंदुओं के लिए खड़े होते रहेंगे. बोचहां के नरौली में आयोजित एक कार्यक्रम के दौरान गिरिराज ने हिंदुत्व और हिंदुओं की रक्षा को लेकर अपना स्टैंड क्लियर किया.


Bihar Politics: RJD में घमासान! राजबल्लभ के भतीजे ने पार्टी कार्यालय पर जमाया कब्जा, जगदानंद ने की बड़ी कार्रवाई


साथ ही बिहार की मौजूदा नीतीश सरकार (Nitish Government) पर हमला बोलते हुए उन्होंने कहा कि हमने जो एक बार कह दिया, वही कहते हैं. वही सही भी है. दरअसल, कुछ दिनों पूर्व बिहार के बेगूसराय जिले में जेडीयू (JDU) के दो पूर्व एमएलसी ने गिरिराज सिंह का पुतला जलाया था. इस पर गिरिराज बिफरे थे और कड़ी आपत्ति जताई थी.


लोगों ने सीएम नीतीश से की थी मांग


इसी का परिणाम है कि रविवार को भी गिरिराज का कड़ा रुख देखने को मिला था. बता दें कि बेगूसराय में हुई घटना पर नाराजगी जाहिर करते हुए मुजफ्फरपुर में गिरिराज फैंस क्लब के बैनर तले लोगों द्वारा मुख्यमंत्री का पुतला दहन कर जेडीयू नेताओं पर कारवाई की मांग की गई थी. लोगों का कहना था कि बेगूसराय में हुई घटना में नीतीश कुमार संज्ञान लें और कार्रवाई का आदेश दें. पुलिस जांच में सारी बातें स्पष्ट हो जाएंगी. 


यह भी पढ़ें -


Bihar Politics: BJP ने मुकेश सहनी को इस 'गलती' को सुधारने की दी चेतावनी, कहा- जल्दी सुधार करिए, नहीं तो हम...


Bihar Politics: CM नीतीश की 'गलती' को माफ करने के मूड में स्पीकर, भूपेंद्र यादव से मुलाकात के बाद कही बड़ी बात