IAS Amir Subhani: अपने बैच के टॉपर थे IAS आमिर सुबहानी, CM नीतीश के माने जाते हैं करीबी, इस काम के लिए हैं फेमस
सुबहानी एक बहुत ही शांत और ईमानदार अधिकारी हैं. वे नीतीश कुमार के प्रति काफी वफादार रहे हैं. यही वजह है कि नीतीश कुमार उन्हें खूब मानते हैं. वे कई सालों से राज्य के गृह सचिव के रूप में काम कर रहे हैं.
![IAS Amir Subhani: अपने बैच के टॉपर थे IAS आमिर सुबहानी, CM नीतीश के माने जाते हैं करीबी, इस काम के लिए हैं फेमस IAS Amir Subhani was the topper of his batch, is considered close to CM Nitish, is famous for this work ANN IAS Amir Subhani: अपने बैच के टॉपर थे IAS आमिर सुबहानी, CM नीतीश के माने जाते हैं करीबी, इस काम के लिए हैं फेमस](https://feeds.abplive.com/onecms/images/uploaded-images/2021/12/31/2985954ef5856a8e816f4937ba3f6f51_original.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=1200&height=675)
पटना: सीनियर आईएएस अधिकारी आमिर सुबहानी बिहार के नए मुख्य सचिव होंगे. सुबहानी 1987 बैच के भारतीय प्रशासनिक सेवा के अधिकारी हैं और अपने बैच के टॉपर रहे हैं. उन्हें मुख्यमंत्री नीतीश कुमार (Nitish Kumar) के करीबी अधिकारियों में से एक माना जाता है. मालूम हो कि मौजूदा मुख्य सचिव त्रिपुरारी शरण दो बार के अवधि विस्तार के बाद शुक्रवार को रिटायर हो रहे हैं. कैबिनेट ने उनके कार्यकाल के विस्तार के प्रस्ताव को मंजूरी नहीं दी. ऐसे में आमिर सुबहानी को जिम्मा सौंपा गया है. सत्ता के गलियारे में पहले से ही यह चर्चा थी कि उनको नया मुख्य सचिव बनाया जाएगा. बिहार में ऐसा पहली बार हुआ है जब किसी मुस्लिम समुदाय के व्यक्ति को ये पद सौंपा गया हो.
बिहार के सीवान जिले के हैं सुबहानी
बता दें कि आमिर सुबहानी मूल रूप से बिहार के सीवान जिले के हैं. वे फिलहाल अप्रैल 2024 तक सेवा में रहेंगे. उन्हें तेजी से काम निपटाने के लिए जाना जाता है. वहीं, आज तक वे किसी विवाद में नहीं फंसे हैं. नीतीश सरकार में लंबे समय तक उन्होंने गृह विभाग के प्रधान सचिव के रूप में काम किया है. कई दिनों तक वह अल्पसंख्यक कल्याण विभाग के सचिव भी रहे हैं.
मांझी ने छीन लिया था पद
बता दें कि सुबहानी एक बहुत ही शांत और ईमानदार अधिकारी हैं. वे नीतीश कुमार के प्रति काफी वफादार रहे हैं. यही वजह है कि नीतीश कुमार उन्हें खूब मानते हैं. वे कई सालों से राज्य के गृह सचिव के रूप में काम कर रहे हैं. हालांकि, जब हम सुप्रीमो जीतन राम मांझी मुख्यमंत्री बने थे तब उन्होंने सुबहानी को नवंबर, 2014 में प्रमुख पद से हटा दिया था. लेकिन बाद में जब नीतीश 22 फरवरी, 2015 को सत्ता में लौटे, तो उन्होंने सुबहानी को वापस बुला लिया.
बता दें कि सुबहानी के अलावा आईएएस अतुल प्रसाद, आईएएस विवेक कुमार सिंह, आईएएस ब्रजेश मेहरोत्रा, आईएएस अमृत लाल मीणा और संभागीय आयुक्त (भागलपुर) वंदना किन्नी को मुख्य सचिव के महत्वपूर्ण पद के लिए रेस में माना जा रहा था. लेकिन मुख्यमंत्री ने आमिर सुबहानी पर ही भरोसा जताया.
आमिर सुबहानी के जुड़ी कुछ बातें -
- अमीर सुबहानी अप्रैल 2024 तक सेवा में बने रहेंगे.
- वे कई महत्वपूर्ण पद जैसे बिहार के गृह सचिव,सामान्य प्रशासन, प्रधान सचिव रहें है.
- आमिर सुबहानी का नाम कभी किसी विवाद में नहीं रहा है.
- आमिर सुबहानी बीजेपी की पसंद नहीं बताए जाते हैं.
यह भी पढ़ें -
Bihar News: मानवजीत सिंह ढिल्लो बनाए गए पटना के नए SSP, IPS अंबरीष राहुल को मिली ये जिम्मेदारी
ट्रेंडिंग न्यूज
टॉप हेडलाइंस
![ABP Premium](https://cdn.abplive.com/imagebank/metaverse-mid.png)