नई जिम्मेदारी मिली तो पुराना वाला पद छोड़ते ही क्या बोले IAS अमृत लाल मीणा? 'मैं अपने...'
Amrit Lal Meena: अमृत लाल मीणा को केंद्रीय कोयला सचिव के पद से मुक्त करते हुए बिहार भेज दिया गया है. 1989 बैच के आईएएस अधिकारी अमृत लाल मीणा राजस्थान के रहने वाले हैं.
IAS Amrit Lal Meena: आईएएस अमृत लाल मीणा अब बिहार के नए मुख्य सचिव होंगे. शनिवार (31 अगस्त) को इसको लेकर सामान्य प्रशासन विभाग की ओर से अधिसूचना जारी कर दी गई. खुद आईएएस अमृत लाल मीणा ने शनिवार को बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार (CM Nitish Kumar) से एक अने मार्ग जाकर मुलाकात भी की. इस दौरान उनके साथ निवर्तमान मुख्य सचिव ब्रजेश मेहरोत्रा भी थे. मुख्य सचिव की जिम्मेदारी से पहले वह केंद्रीय कोयला सचिव के पद पर थे. अब इस पद को छोड़ते ही अमृत लाल मीणा ने बड़ी बात कही है.
पोस्ट कर अमृत लाल मीणा ने क्या लिखा?
शनिवार (31 अगस्त) को अमृत लाल मीणा ने लिंक्डइन पर पोस्ट करते हुए लिखा, "आज मैं कोयला मंत्रालय के सचिव के रूप में अपना कार्यकाल समाप्त कर रहा हूं. यह मेरे करियर के बहुत संतोषजनक 2 साल रहे हैं, इस क्षेत्र के लिए कई नई उपलब्धियां, जनता के निरंतर विश्वास और क्षेत्र के नेताओं के बीच सहयोग के परिणामस्वरूप कुछ अच्छे परिणाम सामने आए हैं. मैं इस क्षेत्र और इससे जुड़े सभी लोगों के उज्ज्वल भविष्य की कामना करता हूं." अंत में अपने पोस्ट में अमृत लाल मीणा ने यह भी कहा कि, "आज, मैं अपने गृह कैडर, बिहार वापस जा रहा हूं."
राजस्थान के रहने वाले हैं अमृत लाल मीणा
1989 बैच के आईएएस अधिकारी अमृत लाल मीणा राजस्थान के रहने वाले हैं. बिहार के मुख्य सचिव से पहले वह नीतीश कुमार के प्रधान सचिव भी रह चुके हैं. बिहार में कई जिलों के डीएम भी रहे हैं. इसके अलावा ग्रामीण विकास विभाग, कृषि विभाग और पथ निर्माण जैसे विभागों में अपनी सेवा दे चुके हैं. अमृत लाल मीणा को अब केंद्रीय कोयला सचिव के पद से मुक्त करते हुए बिहार भेज दिया गया है.
अमृत लाल मीणा से पहले ब्रजेश मेहरोत्रा बिहार के मुख्य सचिव थे. शनिवार (31 अगस्त 2024) को उनका कार्यकाल समाप्त हो गया. इसके बाद अब वरिष्ठ आईएएस अधिकारी अमृत लाल मीणा को इस पद की जिम्मेदारी दी गई है. अमृत लाल मीणा अगस्त 2025 में रिटायर करेंगे.
यह भी पढ़ें- IAS Amrit Lal Meena: अमृत लाल मीणा बने बिहार के मुख्य सचिव, माने जाते हैं CM नीतीश के करीबी