पटना: बिहार महिला विकास निगम की प्रबंध निदेशक और आईएएस अधिकारी हरजोत कौर (IAS Harjot Kaur) ने माफी मांग ली है. एक कार्यक्रम में छात्रा को जवाब देने के बाद लगातार वीडियो वायरल होने के बाद गुरुवार को उन्होंने अपना स्पष्टीकरण जारी करते हुए कहा कि उनके बयान से किसी को ठेस पहुंची है तो इसके लिए वो खेद व्यक्त करती हैं. आईएएस अधिकारी के बयान को लेकर राष्ट्रीय महिला आयोग भी एक्शन में आ गया था. हरजोत कौर से जवाब मांगा गया था. अब उन्होंने सीधे माफी मांग ली है.


दरअसल, पटना में आयोजित एक कार्यक्रम में छात्रा ने उनसे फ्री सेनेटरी पैड उपलब्ध कराए जाने को लेकर सवाल पूछा. हरजोत कौर ने छात्रा के सवाल का जवाब देते हुए कहा- "इस मांग का कोई अंत है? 20 और 30 रुपये का पैड भी दे सकते हैं. कल को जींस पैंट भी दे सकते हैं. परसों कहेंगे कि जूते क्यों नहीं दे सकते हैं? अंत में जब परिवार नियोजन की बात आएगी तो निरोध भी मुफ्त में ही देना पड़ेगा."


यह भी पढ़ें- Bihar Investors Meet 2022: नीतीश कुमार बोले- हर समस्या का होगा समाधान, तेजस्वी ने कहा- बिहार में माहौल अच्छा


आगे हरजोत कौर ने कहा था कि सरकार से लेने की जरूरत क्या है? ये जो सोच है कि सरकार 20 रुपये या 30 रुपये नहीं दे सकती है ये गलत है. सरकार बहुत कुछ दे रही है. जब छात्रा ने कहा कि सरकार वोट लेने के लिए आती है इस पर हरजोत कौर ने कहा कि मत दो तुम वोट. पाकिस्तान चली जाओ. हरजोत कौर के पाकिस्तान वाले बयान पर छात्रा ने कहा कि मैं भारतीय हूं. मैं पाकिस्तान क्यों जाऊं? इस कार्यक्रम का यह वीडियो वायरल हुआ जिसके बाद आज आईएएस को माफी मांगनी पड़ी है.


हरजोत की माफी से पहले नीतीश ने क्या कहा?


बता दें कि आईएएस अधिकारी द्वारा माफी मांगे जाने से पहले सीएम नीतीश कुमार ने कहा था- "हरजोत कौर ने ऐसा कुछ बोल दिया है जिससे महिलाओं, छात्राओं को बुरा लगा है. मैंने मामले की पूरी जानकारी ली है. अगर कुछ भी गलत होगा तो कार्रवाई की जाएगी. हमारी नजर है."


हरजोत कौर के बयान पर भड़के थे पप्पू यादव


हरजोत कौर के बयान पर जन अधिकार पार्टी सुप्रीमो पप्पू यादव ने कहा कि बेटियों पर इस तरह की गंदी बयानबाजी बर्दाश्त के योग्य नहीं है. इस पर तुरंत सरकार को कार्रवाई करनी चाहिए. उन्हें पद से हटाना चाहिए. जो महिला महिलाओं, लड़कियों का सम्मान नहीं कर सकती उसे पद पर बने रहना उचित नहीं है.


यह भी पढ़ें- Bihar News: मोबाइल चोर को यात्रियों ने ट्रेन से लटकाए रखा, फिर खिड़की से अंदर खींच कर दी सजा, LIVE VIDEO