अररियाः आईएएस इनायत खान (IAS Inayat Khan) को हाल ही में बिहार के अररिया जिले की कमान सौंपी गई है. जिले में पहला कदम रखते ही उन्होंने यहां के लोगों का दिल जीत लिया है. जिले का पदभार ग्रहण करने के बाद पहले ही दौरे में बीते शनिवार को कुर्साकांटा के सुंदरनाथधाम मंदिर पहुंचीं और यहां पूजा-अर्चना की. मंदिर के गर्भगृह में स्थापित शिवलिंग पर जलाभिषेक भी किया.


इनायत खान की बिहार में डीएम के तौर पर पहली पोस्टिंग शेखपुरा में हुई थी. पीएम मोदी भी तारीफ कर चुके हैं. शेखपुरा को भारत सरकार की ओर से 113 प्रेरणादायक जिलों में चुना गया था. इन 113 जिलों में 5वें स्थान पर शेखपुरा था. प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने जनवरी 2022 में ही वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के माध्यम से उनसे बातचीत की और उनके प्रयास की सराहना की थी.



यह भी पढ़ें- BPSC में 'सेंधमारी' का 'राज' खोलेगा एक 'शातिर' चेहरा, खोला मुंह तो कई VIP भी आएंगे रडार पर, होंगे चौंकाने वाले खुलासे


पूजा और जलाभिषेक के दौरान उन्होंने मंदिर के महंत सिंहेश्वर गिरि से मंदिर के विकास कार्य एवं यहां की समस्याओं के बारे में जानकारी ली. समस्याओं के निदान के साथ सौंदर्यीकरण के लिए सकारात्मक प्रयास का भरोसा दिया. डीएम इनायत खान ने सबसे पहले सिकटी प्रखंड अन्तर्गत कौआकोह पंचायत के पड़रिया स्थित बकरा नदी का जायजा लिया. उन्होंने स्थानीय लोगों और पदाधिकारियों से बाढ़ के समय होने वाले कटाव, पुराने और बन रहे नए पुल के बारे में भी जानकारी ली. वहीं सिकटी प्रखंड के नूना नदी के धारा परिवर्तन स्थल पर निर्माणाधीन तटबंध एवं बांध का भी जायजा लिया.


योजनाओं को धरातल पर उतारने का निर्देश


जिलाधिकारी ने कहा कि तटबंध का निर्माण कार्य सही ढंग से हो इसके लिए जल निस्सरण विभाग को आवश्यक दिशा-निर्देश दिया गया है. उन्होंने सालगुड़ी कचना बाढ़ से हुई तबाही का भी जायजा लिया. मधुबनी में भारत-नेपाल खुली सीमा, गरैया एवं कुआड़ी होते प्रखंड मुख्यालय स्थित मछली हाट का तक का जायजा लिया. यहां मनरेगा पीओ से उन्होंने मछली हाट को लेकर जानकारी ली. निरीक्षण के दौरान संबंधित प्रखंड विकास पदाधिकारी और अन्य पदाधिकारियों को गुणवत्तापूर्ण और पारदर्शी तरीके से योजनाओं को धरातल पर उतारने के लिए निर्देश दिए.


यह भी पढ़ें- सुशील कुमार मोदी ने कर दी कांग्रेस के हिम्मत की बात, सहयोगी दलों से कहा- राहुल गांधी की बातों से असहमत हैं तो जवाब दें