KK Pathak News: सीनियर आईएएस केके पाठक हमेशा सुर्खियों में रहते हैं. शिक्षा विभाग में अपर मुख्य सचिव रहते हुए उनकी काफी चर्चा होती रही. वहीं, कुछ दिन पहले शिक्षा विभाग से तबादला कर राजस्व एवं भूमि सुधार विभाग का एससीएस उन्हें बना दिया गया था. अब राजस्व एवं भूमि सुधार विभाग से उनका तबादला कर दिया गया है. केके पाठक को राजस्व परिषद के अध्यक्ष सदस्य बनाया गया है.
अधिसूचना जारी
राजस्व एवं भूमि सुधार विभाग के एसीएस के पद पर केके पाठक को भेजा गया था. नीतीश सरकार ने उन्हें दूसरे विभाग में पोस्टिंग दे दी है. इसको लेकर सामान्य प्रशासन विभाग ने अधिसूचना जारी कर दी है. सामान्य प्रशासन के अधिसूचना में कहा गया है कि आईएएस केके पाठक छुट्टी से लौटेंगे तब वह राजस्व परिषद के अध्यक्ष पद पर ज्वाइन करेंगे. आदेश में यह भी कहा गया है कि 13 जून से यह आदेश लागू माना जाएगा. आईएएस केके पाठक बिपार्ड महानिदेशक के अतिरिक्त पद पर भी बने रहेंगे.
वहीं, राजस्व परिषद के अध्यक्ष पद का प्रभार अभी चैतन्य प्रसाद के पास था. केके पाठक के ज्वाइन करने के बाद चैतन्य प्रसाद अतिरिक्त प्रभार से मुक्त हो जाएंगे.
शिक्षा विभाग को लेकर काफी चर्चा में रहे
बता दें कि केके पाठक सख्त मिजाज के अधिकारी माने जाते हैं. उन्होंने बिहार की शिक्षा व्यवस्था में कई बदलाव किए हैं. मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने उन्हें शिक्षा विभाग के अपर मुख्य सचिव की जिम्मेदारी सौंपी थी. इस दौरान वे काफी चर्चा में रहे. साथ ही कई विवादों में उनके नाम को उछाला गया. स्कूल में छुट्टी को लेकर वे राजनीतिक नेताओं और शिक्षकों के निशाने पर आ गए थे. वहीं, केके पाठक उत्पाद एवं मद्यनिषेध विभाग का भी कमान संभाल चुके हैं.
ये भी पढ़ें: NEET Paper Leak: नीट पेपर लीक मामले में धनबाद से अमन सिंह गिरफ्तार, मिला CBI रिमांड, पटना में खुलेंगे कई राज