IAS KK Pathak Video: बिहार के 'गालीबाज' IAS केके पाठक का एक और वीडियो वायरल, देखें अब क्या कह रहे अधिकारी
Bihar News: केके पाठक का पहले भी अधिकारियों को गाली देते और लताड़ लगाते हुए वीडियो वायरल हो चुका है. इस पर भी कई तरह की प्रतिक्रिया सामने आई थी.
पटना: बिहार के गालीबाज आईएएस केके पाठक का एक और वीडियो सामने आया है. इसमें वह फिर अधिकारियों के लिए अपशब्द का इस्तेमाल कर रहे हैं. केके पाठक आईएएस अधिकारी को गाली दे रहे हैं. ये वीडियो मीटिंग के दौरान का ही है. वीडियो में पाठक कहते दिख रहे कि यहां सब निकम्मे हैं .मां-बहन एक करने के बाद अक्ल आती है. ये दूसरा वीडियो को ऑपरेटिव की मीटिंग के दौरान का है.
‘कहां मर गया रोहतास’
वायरल वीडियो में वो कहते नज़र आ रहे हैं कि सब साले सर सर करते रहते हैं. कहते हैं कि वो सर करेंगे, सर ये करेंगे, सर करेंगे साले सभी तो यहां पर सर ही हैं. बिहार में आम आदमी कौन है साला. अधिकारियों पर चिल्लाते हुए कह रहे कि हटाओ साले सभी को ऑपरेटिव को एक अप्रैल से हम खुद बांटेंगे. रोहतास के अधिकारी के ऊपर चिल्लाते हुए कहते हैं कि कहां मर गया रोहतास. उसके बाद बिक्रमगंज अधिकारी को कहते नज़र आ रहे हैं कि कोऑपरेटिव का बंदर बैठा हुआ है, उसको ले जाकर टेकओवर करो. उसी मीटिंग के दौरान अन्य अधिकारियों को फटकारते हुए कह रहे हैं उल्लू का पट्ठा, इडियट, गधा सब के सब निकम्मे हैं गधे कहीं के.
माँ-बहन एक करने के बाद अक्ल आती है..
— Prakash Kumar (@kumarprakash4u) February 4, 2023
'गालीबाज़' आईएएस पाठक का एक और वीडियो सामने आया. वायरल वीडियो है... pic.twitter.com/LmwoXuEzcs
लगातार हो रहे वीडियो वायरल
आईएएस केके पाठक का इससे पहले भी गाली देते हुए वीडियो वायरल हुआ है. इसे लेकर विपक्ष ने भी नीतीश कुमार को जमकर घेरा था. बीजेपी ने कहा था कि नीतीश कुमार का अपने ही प्रशासन और अधिकारियों पर कंट्रोल नहीं है. उस वीडियो में भी बिहार के गालीबाज आईएएस अधिकारी केके पाठक ने बिहार के अधिकारियों को जमकर लताड़ लगाई थी जिसके बाद अब फिर से ये वीडियो वायरल हो रहा है.
यह भी पढ़ें- ‘बिहार को कुछ नहीं मिला, बजट केवल अदानी अंबानी का’, केंद्र पर हमलावर पप्पू यादव