पटना: बीजेपी प्रवक्ता निखिल आनंद (BJP Nikhil Anand) ने नीतीश कुमार पर जोरदार हमला बोला है. गुरुवार को उन्होंने ट्वीट कर लिखा है कि नीतीश कुमार (Nitish Kumar) का प्रशासन पर कोई कंट्रोल नहीं रह गया है. प्रशासनिक अधिकारी आम जनता के साथ गलत व्यवहार और मनमाना काम कर रहे हैं. बिहार में प्रशासनिक लाल फीताशाही की मनमानी बढ़ी हुई है. आईएएस के के पाठक की भाषा अधिकारियों के साथ बदतमीजी गुंडागर्दी इसका प्रत्यक्ष सबूत है. निखिल आनंद ने कहा कि इनको तुरंत बर्खास्त किया जाए.
मीटिंग में डिप्टी कलेक्टर को कहा अपशब्द
बिहार के एक सीनियर आईएएस केके पाठक का वीडियो वायरल हुआ है. जहां उन्होंने विभागीय बैठक में बिहार के लोगों और भाषा के अधिकारियों के बारे में बहुत ही आपत्तिजनक बातें कहीं हैं. डीजे केके पाठक ने वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के दौरान मीटिंग में ही डिप्टी कलेक्टर के खिलाफ आपत्तिजनक शब्द का प्रयोग किया था. केके पाठक अधिकारियों के साथ साथ बिहारियों को भी अपशब्द कहने से नहीं चूके. उनके इस वीडियो को लेकर प्रतिक्रिया आ रही है.
केके पाठक को बर्खास्त करने की मांग
बीजेपी प्रवक्ता निखिल आनंद ने केके पाठक को बर्खास्त करने की मांग की है. इससे पहले भी बीजेपी लगातार बिहार में अपराध और अफसरशाही को लेकर आक्रामक है. बुधवार को भी बीजेपी प्रदेश अध्यक्ष संजय जायसवाल ने बिहार मे हो रहे अपराध और हत्याओं को लेकर नीतीश कुमार और उनके प्रशासन पर हमला किया था. इधर, एक प्रशासनिक अधिकारी का वीडियो वायरल हो रहा जिसमें वह अपने ही अधिकारियों को अपशब्द कह रहे. बीजेपी इस पर भी आक्रामक है.
यह भी पढ़ें- Railway Budget Bihar 2023: बिहार के यात्रियों के लिए अब सफर होगा शानदार, एक नहीं 2 वंदे भारत एक्सप्रेस की सौगात