मनीष वर्मा आज JDU में होंगे शामिल, CM नीतीश के करीबी हैं, किस जाति से आते हैं? इलाके में कितनी पकड़?
IAS Manish Kumar Verma JDU: मनीष वर्मा पिछले दो साल से सफेद कुर्ता और पजामा में दिख रहे हैं. मुख्यमंत्री नीतीश कुमार के संवाद कार्यक्रम के दौरान भी मनीष कुमार वर्मा काफी सक्रिय दिखे थे.
![मनीष वर्मा आज JDU में होंगे शामिल, CM नीतीश के करीबी हैं, किस जाति से आते हैं? इलाके में कितनी पकड़? IAS Manish Kumar Verma Will Join JDU Today Close to CM Nitish Kumar Know Caste Profile ANN मनीष वर्मा आज JDU में होंगे शामिल, CM नीतीश के करीबी हैं, किस जाति से आते हैं? इलाके में कितनी पकड़?](https://feeds.abplive.com/onecms/images/uploaded-images/2024/07/09/1ba6e881fbbaae63823716351f86767e1720499398522169_original.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=1200&height=675)
IAS Manish Kumar Verma: बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार के गृह जिले नालंदा के रहने वाले पूर्व आईएएस अधिकारी मनीष कुमार वर्मा इन दिनों खूब सुर्खियों में हैं. मनीष वर्मा आज मंगलवार (09 जुलाई) को जेडीयू का दामन थामने वाले हैं. इसको लेकर उनके समर्थकों में खुशी है. कई लोग सोशल मीडिया पर पोस्ट कर बधाई भी देने लगे हैं.
मनीष वर्मा का पैतृक आवास बिहार शरीफ के खंदकपर है. पिछले दो साल से सफेद कुर्ता और पजामा में वह दिख रहे हैं. सफेद कुर्ता और पजामा पहनकर कई कार्यक्रम में शामिल होकर वे लोगों के बीच जा रहे हैं और अपना परिचय दे रहे हैं. उसी वक्त से यह कयास लगाया जा रहा था कि जल्द राजनीति में एंट्री करने वाले हैं.
लोकसभा चुनाव में खूब किया था प्रचार-प्रसार
बताया जाता है कि नालंदा में मुख्यमंत्री नीतीश कुमार के संवाद कार्यक्रम के दौरान भी मनीष कुमार वर्मा काफी सक्रिय दिखे थे. उन्होंने इस बार के हुए लोकसभा चुनाव में भी खूब प्रचार-प्रसार किया था. इलाके की बात छोड़िए, पूरे जिले में इनकी पहचान है. रामनवमी जुलूस के दौरान बिहारशरीफ में हुई हिंसक घटना के दौरान शांति सद्भावना मार्च में सफेद कुर्ता पहनकर मनीष वर्मा ने शहर का भ्रमण किया था. मनीष वर्मा कुर्मी जाति से आते हैं.
आज पार्टी जॉइन करने का मौका है तो जिले से काफी संख्या में लोग पटना पहुंचे हैं. जिस इलाके में मनीष वर्मा का आवास है वहां से कुछ ही दूरी पर स्थित पुलपर बाजार के पास पटना कमिश्नर कुमार रवि का भी आवास है. मनीष कुमार वर्मा को राजनीति में तब से जोड़ा जाने लगा जब नीतीश कुमार के काफी नजदीक रहे आरसीपी सिंह सीएम से अलग हो गए. इसके बाद से पूर्व आईएएस अधिकारी का नाम धीरे-धीरे चर्चा में आना शुरू हो गया था. मनीष वर्मा के आवास पर कई बार मुख्यमंत्री नीतीश कुमार गए हैं. ऐसी चर्चा है कि नीतीश कुमार के अगले उत्तराधिकारी मनीष कुमार वर्मा होंगे. हालांकि जितनी मुंह उतनी बातें हो रही हैं.
यह भी पढ़ें- Bihar Politics: तेजस्वी यादव जारी कर रहे हैं क्राइम बुलेटिन... उधर BJP विधायक नितिन नवीन ने लपेट दिया
ट्रेंडिंग न्यूज
टॉप हेडलाइंस
![ABP Premium](https://cdn.abplive.com/imagebank/metaverse-mid.png)