(Source: ECI/ABP News/ABP Majha)
IAS Transfer In Bihar: बिहार में बड़े पैमाने पर IAS अफसरों के तबादले, यहां देखें ट्रांसफर की पूरी लिस्ट
IAS Transfer In Bihar News: बिहार में बड़े पैमाने पर आईएएस अफसरों के तबादले किए गए हैं. राज्य के कई विभागों के अपर मुख्य सचिव, प्रधान सचिवों के तबादले किए गए हैं.
पटना: बिहार में बड़े पैमाने पर आईएएस अफसरों के तबादले किए गए हैं. राज्य के कई विभागों के अपर मुख्य सचिव, प्रधान सचिव और सचिवों को बदला गया है, उन्हें नई जिम्मेदारी दी गई है. इस संबंध में प्रशासन की ओर से अधिसूचना जारी कर दी गई है. बिहार के गृह विभाग से लेकर वित्त और शिक्षा विभाग जैसे कई अहम विभागों में जिम्मेदारी संभाल रहे आईएएस अधिकारियों का ट्रांसफर कर दिया गया है. मुख्यमंत्री के प्रधान सचिव एस सिद्धार्थ को गृह विभाग का नया मुख्य सचिव बनाया गया है. वहीं पुल हादसे को लेकर आरोपों से घिरे प्रत्यय अमृत को एक और विभाग का जिम्मा दे दिया गया है.
आईएएस अफसरों के तबादले की सूची
तबादलों को लेकर प्रशासन की ओर से मिली जानकारी के मुताबिक शिक्षा विभाग के प्रमुख बने केके पाठक बनाए गए हैं, जबकि चैतन्य प्रसाद जल संसाधन विभाग के प्रमुख सचिव बनाए गए हैं. गृह विभाग के प्रमुख सचिव एस सिद्धार्थ बने हैं. वहीं सहकारिता विभाग के अपर सचिव दीपक कुमार सिंह को बनाया गया है. हरजौत कौर को कला संस्कृति विभाग का प्रमुख सचिव बनाया गया है.
वहीं प्रशासन की ओर से जारी अधिसूचना के मुताबिक खान विभाग के प्रमुख सचिव परिमार रवि भाई मनु बनाए गए हैं और वित्त विभाग के प्रधान सचिव अरविंद कुमार चौधरी बनाए गए हैं. पशु संसाधन विभाग के प्रधान सचिव विजयलक्ष्मी एस को बनाया गया है.
ग्रामीण विकास विभाग का सचिव श्रवण कुमार को बनाया गया है. वहीं वन पर्यावरण विभाग की सचिव वंदना प्रेयसी बनीं हैं. लघु संसाधन विभाग की विशेष सचिव असीमा जैन को बनाया गया है.दरभंगा की उप विकास आयुक्त प्रतिमा रानी बनीं हैं. डी राजेंद्र को श्रम संसाधन विभाग का अतिरिक्त प्रभार सौंपा गया है.
इसे भी पढ़ें: Bagaha Gang Rape: शादी में जा रही नाबालिग से 8 लड़कों ने किया गैंगरेप, बचाने आए मौसा को पीट-पीट कर किया अधमरा