Bihar IAS Transfer: बिहार में बड़े पैमाने पर IAS अधिकारियों के विभाग में फेरबदल, देखें लिस्ट
IAS Transfer: बिहार सरकार में आईएएस-आईपीएस अधिकारियों का स्थानांतरण जारी है. सचिवालय ने एक सूची जारी कर कई अधिकारियों को नए विभाग दिए हैं. वहीं, सरकार के इस एक्शन से अधिकारियों में हड़कंप मचा हुआ है.
Bihar IAS Transfer: बिहार में आईएएस-आईपीएस अधिकारियों के ट्रांसफर का सिलसिला जारी है. नीतीश सरकार लगातार अधिकारियों के विभागों में फेरबदल कर रही है. गुरुवार को एक बार फिर अधिकारियों के विभाग में फेरबदल को लेकर सचिवालय की तरफ से लिस्ट जारी की गई है. इस लिस्ट में मिहिर कुमार सिंह अगले आदेश तक जांच आयुक्त, सामान्य प्रशासन विभाग के अतिरिक्त प्रभार में रहेंगे. वहीं, संजय कुमार अगले आदेश तक सचिव, परिवहन विभाग के अतिरिक्त प्रभार में रहेंगे.
कई अधिकारियों को मिला अतिरिक्त प्रभार
वहीं, दीपक आनंद अगले अगले आदेश तक श्रम संसाधन विभाग के सचिव बनाए गए. असीमा जैन को सचिव, व्यय वित्त विभाग के पद पर स्थानांतरित किया गया है. कार्तिकेय धनजी जांच आयुक्त, सामान्य प्रशासन विभाग के अतिरिक्त प्रभार में रहेंगे. होम सेक्रेटरी प्रणव कुमार आयुक्त, सामान्य प्रशासन विभाग के अतिरिक्त प्रभार में बने रहेंगे. लक्ष्मण तिवारी को अगले आदेश तक अनुमंडल पदाधिकारी, छपरा के पद स्थानांतरित किया गया है.
ट्रांसफर-पोस्टिंग को लेकर सियासत
बता दें कि नीतीश सरकार इन दिनों आईएएस-आईपीएस अधिकारियों के ट्रांसफर-पोस्टिंग को लेकर काफी एक्टिव है. लगातार ट्रांसफर-पोस्टिंग को लेकर अधिसूचना जारी की जा रही है. बिहार में बड़े पैमाने पर अब अधिकारियों के तबादले किए जा चुके हैं. अब तक सैकड़ों अधिकारियों को इधर से उधर किया जा चुका है, लेकिन अभी यह सिलसिला जारी है. वहीं, विपक्ष अपराध को लेकर नीतीश सरकार को लगातार घेर रहा है. नेता प्रतिपक्ष तेजस्वी यादव सोशल मीडिया 'एक्स' क्राइम बुलेटिन जारी कर हमलावर हैं. इस मुद्दे पर खूब सियासी बयानबाजी भी हो रही है. वहीं, इस बीच ट्रांसफर-पोस्टिंग को लेकर विपक्ष नीतीश सरकार पर बड़ा आरोप लगा रहा है. विपक्ष का कहना है कि सरकार चुनावी मोड में है. बिहार में कभी भी चुनाव करा सकती है.
ये भी पढ़ें: Nawada Fire: जीतन राम मांझी के आरोप पर भड़के तेजस्वी यादव, RSS का नाम लेकर कह गए बहुत कुछ