IAS Pooja Singhal Case: अभिषेक झा की नहीं हुई गिरफ्तारी, ED बना सकती है सरकारी गवाह, 8 दिनों से हो रही थी पूछताछ
अगर अभिषेक झा सरकारी गवाह बन गए तो पूजा सिंघल के लिए मुश्किलें खड़ी हो जाएंगी और ईडी का काम भी आसान हो जाएगा. वो जांच में सहयोग कर रहे हैं.
रांची: निलंबित आईएएस पूजा सिंघल (IAS Pooja Singhal) के पति अभिषेक झा को ईडी सरकारी गवाह बना सकती है. आठ दिनों से वो हर दिन वह ईडी के ऑफिस आ रहे थे. सुबह आते थे और शाम को चले जाते थे. हर दिन उनसे पूछताछ हो रही है लेकिन अब तक उनको गिरफ्तार नहीं किया गया है. अब खबर आ रही है कि उन्हें सरकारी गवाह बनाया जा सकता है. वो जांच में सहयोग कर रहे हैं.
पूजा सिंघल से पूछताछ के बाद उन्हें दूसरे ही दिन गिरफ्तार किया गया था. सीए सुमन और पूजा सिंघल की गिरफ्तारी के वक्त वह ईडी कार्यालय में ही थे लेकिन उनको गिरफ्तार नहीं किया गया था. अभिषेक झा ने अपने पल्स अस्पताल में निवेश से संबंधित कागजात ईडी को दिए हैं. पूजा सिंघल का हर राज अभिषेक झा जानते हैं. अगर वो सरकारी गवाह बन गए तो पूजा सिंघल के लिए मुश्किलें खड़ी हो जाएंगी और ईडी का काम भी आसान हो जाएगा.
निशिकांत दुबे ने किया ट्वीट
बीजेपी सांसद निशिकांत दुबे ने ट्वीट किया है- "क्या पूजा सिंघल व उनके पति सरकारी गवाह बनना चाहते हैं?" उनके इस ट्वीट के बाद से अभिषेक झा के सरकारी गवाह बनने की अटकलों को और हवा मिल रही है.
बता दें कि मनरेगा घोटाले में पूजा सिंघल की गिरफ्तारी हुई है. मनरेगा घोटाले के पैसों की मनी लॉन्ड्रिंग की जांच ईडी कर रही है. यह 2008 का मामला है. 18 करोड़ का मामला है. उस समय पूजा सिंघल खूंटी में उपायुक्त थीं. ईडी ने छह मई को पूजा सिंघल से जुड़े 18 से ज्यादा ठिकानों पर छापेमारी की थी. इसमें से एक ठिकाना उनके सीए सुमन का था जहां से 19 करोड़ों कैश मिले थे. पूजा सिंघल के पति अभिषेक झा के पल्स अस्पताल में भी छापेमारी ईडी ने की थी.
पल्स अस्पताल में छापेमारी के दौरान ईडी को 20 से ज्यादा शेल कंपनियों की जानकारी मिली थी जिसके जरिए काले धन को सफेद किया जाता है. बेनामी संपत्ति के कागजात मिले थे. 150 करोड़ के निवेश की भी जानकारी मिली थी. ये अस्पताल भुईंहरि जमीन पर है जिसकी खरीद एवं बिक्री संभव नहीं है. जालसाजी कर जमीन खरीदी गई. इस अस्पताल के निर्माण में संदिग्ध निवेश की भी बात सामने आयी है. कहा जा रहा है कि पूजा सिंघल की काली कमाई से यह अस्पताल बना है. 70 करोड़ इस अस्पताल के निर्माण में लगे हैं. 30 करोड़ इस अस्पताल के सामान में खर्च हुए हैं. सीए सुमन ने ईडी से पूछताछ में स्वीकार किया कि पूजा सिंघल कहने पर उसने तीन करोड़ कैश पल्स अस्पताल की जमीन के लिए एक नामी बिल्डर को दिए थे.
पूजा सिंघल पर जितने आरोप हैं उतने आरोप अभिषेक झा पर भी हैं. पूजा सिंघल ने जिन घोटालों को अंजाम दिया है उसमें अभिषेक झा भी बराबर के भागीदार हैं. गलत तरीके से संपत्ति अपनी खड़ी की है लेकिन हर दिन पूछताछ होने के बावजूद ईडी उनको अबतक गिरफ्तार नहीं की है. चर्चाएं है की ईडी उनको सरकारी गवाह बना सकती है, लेकिन इसकी अभी तक कोई अधिकारी पुष्टि नहीं हुई है.