रांची: दुमका, पलामू, साहिबगंज, पाकुड़ के जिला खनन अधिकारियों को ED ने समन जारी किया था. दुमका के जिला खनन पदाधिकारी सोमवार को सबसे पहले ईडी के जोनल ऑफिस पहुंचे. उसके बाद पाकुड़ के जिला खनन पदाधिकारी आए. हालांकि, साहिबगंज, पलामू के पदाधिकारी अब तक नहीं पहुंचे हैं. पूजा सिंघल और सीए सुमन से अलग पूछताछ चल रही है. पति अभिषेक झा दोपहर दो बजे ईडी ऑफिस पहुंचे हैं. उनसे भी पूछताछ शुरू होगी.
खनन अधिकारियों से पूछे गए ये सवाल -
- सूत्रों के अनुसार दुमका, पाकुड़ के खनन पदाधिकारियों से ईडी ने माइनिंग में बरती गई अनियमितता से संबंधित सवाल किए हैं. विभिन्न खनन पट्टा आंवटन में पूजा सिंघल की भूमिका को लेकर सवाल पूछे हैं और इन खनन पट्टा आवंटन में रुपये के लेन देन को लेकर सवाल पूछे हैं.
- आप लोग कब कब व कितना रुपया पूजा सिंघल को भेजते थे? कब से यह हो रहा है?
- क्या अवैध खनन का रुपया आप लोग पूजा सिंघल को भेजते थे?
- खनन सचिव रहते पूजा सिंघल पर आरोप है कि रेत खनन के लिये वह पसंद के ठेकेदारों को ठेका देती थी. इसके बदले में क्या आप लोग ठेकेदारों से कमीशन लेकर पूजा सिंघल को रुपये भेजते थे?
- ईडी ने पूछा कि आप लोगों द्वारा भेजे गए रुपयों को पूजा सिंघल किन बड़े लोगों तक पहुंचाती थी. क्या आप लोग को इसकी जानकारी है?
बता दें मनरेगा घोटाला में पूजा सिंघल की गिरफ्तारी हुई थी, लेकिन ईडी जांच अब खनन विभाग की तरफ बढ़ गया है. जांच में सीए सुमन ने स्वीकार किया है कि उसके घर से मिले 19 करोड़ कैश में से अधिकांश पूजा सिंघल के हैं. जिला खनन अधिकारियों (DMO) ने पूजा सिंघल को यह रुपये भेजे थे. जिसे उसने अलग अलग जगहों से रिसीव किया. यह पैसे पूजा सिंघल के जरिये बड़े लोगों तक भी पहुंचने थे.
ये भी पढ़ें- IAS Pooja Singhal Case: अभिषेक झा की नहीं हुई गिरफ्तारी, ED बना सकती है सरकारी गवाह, 8 दिनों से हो रही थी पूछताछ