IAS Pooja Singhal Case: JMM के पूर्व कोषाध्यक्ष और पार्टी के पूराने वफादार रहे रवि केजरीवाल रविवार को ईडी के जोनल ऑफिस पहु्ंचे, जहां पांच घंटे तक उनसे पूछताछ हुई. उसके बाद रवि केजरीवाल ईडी दफ्तर से निकल गए. इस दौरान उनके चेहरे पर शिकन दिखी. रवि तनाव में थे और मीडिया के सवालों का जवाब नहीं दिया. उनके खिलाफ ईडी ने समन जारी किया था.
सूत्रों के अनुसार, रवि केजरीवाल से शेल कंपनियों से संबंधित सवाल किए गए हैं. उसके द्वारा चलाए जा रहे शेल कंपनियों और पल्स अस्पताल से जिन शेल कंपनियों की जानकारी मिली है उसके संबंध में पूछताछ हुई है. दो साल पहले रवि केजरीवाल को जेएमएम से निष्कासित किया गया था. झारखंड सरकार गिराने की साजिश का उनपर आरोप है. पिछले साल अक्टूबर में रवि केजरीवाल ने घाटशिला के जेएमएम विधायक रामदास सोरेन को बगावत कर हेमंत सरकार गिराने के लिए उकसाया था. जेएमएम विधायक रामदास सोरेन ने रांची के धुर्वा थाने में रवि केजरीवाल के खिलाफ पिछले साल अक्टूबर में मामला भी दर्ज कराया था.
95 से ज्यादा शेल कंपनियां के माध्यम से काला धन होता था सफेद
बता दें कि छापेमारी के दौरान IAS पूजा सिंघल के पति अभिषेक झा के पल्स अस्पताल से ईडी को 20 से ज्यादा शेल कंपनियों की जानकारी मिली थी, जिसके जरिए काले धन को सफेद किया जाता था. वहीं, झारखंड हाईकोर्ट में शेल कंपनियों के संबंध में रवि केजरीवाल और नेताओं की मिलीभगत से रुपये के अवैध ट्रांजैक्शन करने के संबंध में एक मामला चल रहा है, जिसमें कहा गया है कि रवि केजरीवाल और अन्य आरोपियों द्वारा 95 से ज्यादा शेल कंपनियां चलाई जाती है और काली कमाई को सफेद किया जाता है. इसकी सीबीआई जांच होनी चाहिए.
मनी लांड्रिंग मामले में जांच जारी
वहीं, रविवार को ईडी के जोनल ऑफिस में IAS पूजा सिंघल, सीए सुमन से सुबह से पूछताछ चल रही है. दोनों ईडी की रिमांड में हैं. मनरेगा घोटाला के पैसों की मनी लांड्रिंग में जांच कर रही है. पूजा सिंघल को मनरेगा घोटाले में गिरफ्तार किया गया है.