IAS RK Singh: मोदी सरकार ने राजेश कुमार सिंह (आरके सिंह) को नया रक्षा सचिव नियुक्त किया है. 20 सचिवों के विभाग बदले गए हैं. आरके सिंह देश के वर्तमान रक्षा सचिव अरमानी गिरधर के रिटायर होने के बाद 31 अक्टूबर को नए रक्षा सचिव का कार्यभार संभालेंगे. दो सालों तक उनका कार्यकाल होगा. बता दें कि बिहार के रहने वाले आरके सिंह केरल कैडर के 1989 बैच के आईएएस अधिकारी हैं. वहीं, राजेश कुमार सिंह भारतीय प्रशासनिक सेवा के अधिकारी और वर्तमान में वाणिज्य और उद्योग मंत्रालय के उद्योग और आंतरिक व्यापार विभाग में तैनात थे.
केंद्रीय नौकरशाही में कई महत्वपूर्ण बदलाव
बता दें कि मोदी सरकार ने केंद्रीय नौकरशाही में कई महत्वपूर्ण बदलाव किए हैं. सरकार ने विभिन्न महत्वपूर्ण मंत्रालयों में नए सचिवों की नियुक्ति की है. संजीव कुमार जो फिलहाल नागरिक उड्डयन मंत्रालय में सचिव हैं, अब रक्षा उत्पादन के सचिव के रूप में कार्यभार संभालेंगे. आईएएस विवेक जोशी जो वित्त मंत्रालय में सचिव हैं, को अब कार्मिक, लोक शिकायत और पेंशन मंत्रालय का सचिव बनाया गया है. वहीं, पुण्य सलिल श्रीवास्तव नए स्वास्थ्य एवं परिवार कल्याण सचिव और दीप्ति उमाशंकर राष्ट्रपति की सचिव नियुक्त हुई हैं. आईएएस अधिकारी नागराजू मद्दिराला को वित्तीय सेवा सचिव बनाया गया है.
केंद्रीय संस्थाओं में बिहार के अधिकारियों का दबदबा बढ़ा
बता दें कि मोदी सरकार 3.0 अपने विभागों को लेकर काफी अलर्ट दिख रही है. तेज तर्रार आईएएस अधिकारी को सचिव के रूप में नियुक्ति कर रही है. इस बार सरकार कामों को लेकर कोई लापरवाही नहीं बरतनी चाह रही है. अपना रिपोर्ट कार्ड और अच्छा करना चाह रही है जिससे आगामी कई राज्यों में होने वाले चुनाव में सरकार को लाभ मिल सके. वहीं, इस बार केंद्रीय संस्थाओं में बिहार के अधिकारियों का दबदबा काफी बढ़ा है. केंद्र सरकार ने आईआरएस अधिकारी राहुल नवीन को ईडी के नए डायरेक्टर का जिम्मा सौंपा है. राहुल नवीन बिहार के बेतिया के रहने वाले हैं.