Ideas of India 2.0 Khan Sir: मशहूर शिक्षक खान सर (Khan Sir) शुक्रवार को एबीपी नेटवर्क (ABP Network) के दो दिवसीय कार्यक्रम 'आइडियाज ऑफ इंडिया समिट 2023' (Ideas of India Summit 2023) में पहुंचे. इस कार्यक्रम में खान सर ने अपने विचार व्यक्त किए. खान सर ने कहा कि बिहार के पिछड़ेपन के कई कारण हैं, लेकिन आगे बढ़ा जा सकता है. एजुकेशन सिस्टम खराब है. जो अच्छा है वो महंगा है. लोग जा नहीं सकते हैं. कहा कि गरीबी अगर घुसेगी कहीं तो कई चीजों को तबाह कर देगी.


पलटेगा वक्त तो देखेगी दुनिया


एबीपी न्यूज़ के कार्यक्रम में खान सर ने कहा कि एजुकेशन वाले लोग कहीं भी जाएंगे तो रास्ता बना लेंगे. शायराना अंदाज में खान सर ने कहा कि वह हर बच्चों को यही कहते हैं कि पलटेगा वक्त तो दुनिया देखेगी. मेरे टीचर परेशान रहते थे कि मैं उनके स्कूल में धब्बा बन जाउंगा. उनसे कहा था मैंने सर क्यों परेशान हैं, चांद फेमस है धब्बा के लिए. 



बिहार में बेरोजगारी आदि कैसे देखते हैं?


इस सवाल पर खान सर ने कहा कि इसके कारण तो कई हैं लेकिन उसके पीछे भागने का कोई मतलब नहीं है. शिक्षा व्यवस्था चरमरा गई है. पॉपुलेशन ज्यादा होने से गरीबी ज्यादा हो गई. उद्योग धंधे नहीं हैं. बाढ़ आदि की भी समस्या है तो कई कारणों से बिहार काफी पीछे रह गया. अभी शिक्षा ही ऐसा हथियार है जिसे किसी मेटल डिटेक्टर में नहीं पकड़ा जा सकता है. खान सर ने आगे कहा कि शिक्षा ऐसा इन्वेस्टमेंट है जो जिंदगी भर रिटर्न देगा.


क्या कम पैसे में अच्छी शिक्षा दी जा सकती है इस सवाल के जवाब में खान सर ने कहा कि यह बिल्कुल दी जा सकती है. मैंने किया भी है. वह लड़कों से भी यही कहते हैं कि अगर आपको इंडिया के बेस्ट टीचर को ढूंढना है तो इसके दो तरीके हैं. पहला ये कि आप गूगल पर जा कर सर्च कर लें कि यूपीएससी के लिए बेस्ट टीचर कौन है या फिर खान ग्लोबल स्टडीज पर आकर चेक कर लीजिए कि कौन पढ़ा रहा है. दोनों में रिजल्ट सेम आने वाला है. 


खान सर ने कहा कि सरकार किसी चीज को पकड़कर बैठ गई है. मेडिकल कॉलेज के इतने नॉर्म्स हैं, यूनिवर्सिटी का वही हाल है. एजुकेशन सिस्टम में कुछ सुधार होना चाहिए. समझना होगा कि एजुकेशन अलग चीज है और स्किल अलग है. अगर 500 नंबर की परीक्षा है तो उसमें 250 शिक्षा पर हो और बाकी 250 स्किल पर हो. हमलोग भाग रहे हैं शिक्षा पर. सबको सक्सेस पाने के लिए तीन चीज चाहिए. एजुकेशन, स्किल और एक्सपीरिएंस. ये तीनों होगा तो सफलता मिलेगा.