Gaya IED Bomb: बिहार के गया के बरहा गांव से शुक्रवार को सुरक्षाबलों ने 15 केजी का आईईडी केन बम बरामद किया है. उसके बाद बम डिस्पोजल टीम ने जंगल में ब्लास्ट कर इसे डिफ्यूज किया. पुलिस बल को नुकसान पहुंचाने के लिए नक्सलियों ने आईईडी छिपाकर रखा था. 


चट्टानों के बीच में नक्सलियों ने रखा बम


गया जिले के डुमरिया प्रखंड छकरबंधा थाना क्षेत्र के बरहा गांव से 500 मीटर की दूरी पर पुलिस बलों ने एक आईईडी केन बम को बरामद किया. सुरक्षा बलों के जरिए नक्सल प्रभावित क्षेत्रों में सर्च ऑपरेशन चलाया जा रहा था, इसी दौरान चट्टानों के बीच में नक्सलियों के जरिए छिपाकर रखे गए 15 केजी का केन बम को बरामद किया गया.


पुलिस के मुताबिक घने जंगलों में जाने वाले रास्ते पर चट्टानों के बीच बम प्लांट किया गया था. केन बम मिलने की सूचना पर बम निरोधक दस्ते को बुलाया गया, जिसे बम निरोधक दस्ते की टीम ने जंगल में ही ब्लास्ट कर डिफ्यूज कर दिया. बम इतना शक्तिशाली था कि ब्लास्ट होने पर पूरा इलाका थर्रा उठा. 


नक्सली इलाकों में सुरक्षा बलों को क्षति पहुंचाने के लिए नक्सलियों के जरिए कई रास्तों में बम प्लांट किया गया है. सूचना पर सुरक्षा बलों ने सर्च ऑपरेशन चलाया और बम बरामद कर लिया. एसएसपी आनंद कुमार ने शुक्रवार को बताया कि केन बम की सूचना के बाद बम निरोधक दस्ता की टीम को घटनास्थल पर भेजा गया. बरामद आईईडी केन बम के बारे में तकनीकी अनुसंधान जारी है.


आगे की कार्रवाई में जुटी पुलिस


पुलिस आसपास के क्षेत्रों में सर्च ऑपरेशन और स्थानीय लोगों से पूछताछ तथा विभिन्न जांच एजेंसियों के साथ समन्वय स्थापित कर आगे की कार्रवाई की जा रही है. इमामगंज एसडीपीओ अमीत कुमार ने बताया कि बरामद बम के ब्लास्ट होने पर जानकारी हुई काफी शक्तिशाली बम था. इस मामले में छकरबंधा थाना में प्राथमिकी दर्ज की गई है.


ये भी पढ़ेंः Bihar Bird Flu: बिहार के जहानाबाद में बर्ड फ्लू की दस्तक, RDDL की जांच रिपोर्ट में हुई पुष्टि