Lok Sabha Elections 2024: आज लोकसभा के चुनाव हुए तो बिहार में NDA या I.N.D.I.A? सर्वे में जनता की राय ने चौंकाया
ETG Research and TNN Survey: अभी अकेले बीजेपी के पास 17 सीटें हैं. जेडीयू के पास 16, एलजेपी के पास छह और कांग्रेस के पास एक सीट है. बिहार में लोकसभा की 40 सीटें हैं.
पटना: 2024 में होने वाले लोकसभा के चुनाव में कुछ महीनों का वक्त है. इन सबके बीच अलग-अलग चैनलों का सर्वे भी जारी है. रिसर्च और लोगों की राय के बाद सर्वे का रिजल्ट भी जारी किया जाता है. ईटीजी रिसर्च (ETG Research) और टाइम्स नाउ नवभारत (Times Now Navbharat) ने सर्वे कराया कि आज अगर लोकसभा के चुनाव हुए तो एनडीए और इंडिया (I.N.D.I.A) गठबंधन में किसे कितनी सीटें मिलेंगी? लोगों ने जो राय दी है वह चौंकाने वाला है.
सर्वे में बिहार में किसे कितनी सीटें?
ईटीजी रिसर्च और टाइम्स नाउ नवभारत के सर्वे के अनुसार बिहार में एनडीए को 22 से 24 सीटें मिल सकती हैं. वहीं I.N.D.I.A गठबंधन को 16-18 सीटों पर कामयाबी मिलने का अनुमान जताया गया है. आपको बता दें कि बिहार में लोकसभा की 40 सीटें हैं. अभी अकेले बीजेपी के पास 17 सीटें हैं. जेडीयू के पास 16, एलजेपी के पास छह और कांग्रेस के पास एक सीट है. इस बार सीएम नीतीश कुमार एनडीए से अलग हैं.
सर्वे में झारखंड में किसको कितनी सीटें?
सर्वे में झारखंड के लिए जो आंकड़े आए हैं वह भी चौंकाने वाले हैं. सर्वे के मुताबिक झारखंड में एनडीए को 10-12 और विपक्षी गठबंधन को 2-4 सीटें मिलने की संभावना है.
केंद्र में बनती दिख रही नरेंद्र मोदी की सरकार
इस सर्वे के मुताबिक एक बार फिर केंद्र में एनडीए की वापसी होती दिख रही है. सर्वे में जब पूरी सीटों को देखेंगे तो एनडीए को 543 लोकसभा सीटों में से 296-326 सीटें मिल सकती हैं. वहीं विपक्षी दलों के गठबंधन I.N.D.I.A को 160-190 सीटें मिलने का अनुमान जताया गया है. वोट शेयर की बात की जाए तो एनडीए को 42 फीसद से अधिक तो I.N.D.I.A को 40 प्रतिशत के करीब वोट मिल सकते हैं. देखना होगा कि सर्वे का आंकड़ा चुनाव के बाद कितना खरा उतरता है.
यह भी पढ़ें- PM की आर्थिक सलाहकार परिषद के चीफ ने कहा- 'किस संविधान की जरूरत?' मनोज झा बोले- 'ठहरे हुए पानी में कंकड़…'