दरभंगा: बिहार में एक जून तक फिलहाल लॉकडाउन लगाया गया है. आने वाले समय में हो सकता है कि इसे बढ़ा दिया जाए. सरकार की ओर से सख्त निर्देश है कि जिलों में सख्ती के साथ लॉकडाउन का पालन कराया जाए. इस क्रम में दरभंगा में पुलिस अब बेटे के साथ पिता का भी चालान काट रही है. अगर सड़क पर बिना काम का लड़का पकड़ा जाता है तो उसके पिता का भी चालान काटा जा रहा है.


लोगों ने कहा कहीं से यह सही नहीं


इस क्रम में रविवार को पुलिस ने लॉकडाउन के उल्लंघन के मामले में दो-दो चालान काटा. एक चालान 50 रुपये का है. एक बेटे के नाम पर और दूसरा उसके पिता के नाम पर काटा गया था. कुछ लोगों ने कहा कि यह कहीं से सही नहीं है कि बेटा अगर छुपकर घर से निकल जाए तो पिता का भी चालान काटा जाए.


डीएसपी ने कहा संज्ञान में नहीं है मामला


इस मामले पर जब उपस्थित पदाधिकारी थाना प्रभारी हरिनारायण सिंह से पूछा गया तो उन्होंने कोई भी प्रतिक्रिया नहीं दी. वहीं, सदर डीएसपी अनोज कुमार ने मोबाइल पर बात करते हुए कहा उनके संज्ञान में ये मामला नहीं आया है. अगर ऐसा है तो गलत है, बेटा पकड़ाएगा तो पिता कैसे दोषी है. गलती से एक-दो आदमी के साथ ये हो सकता है इतने लोगों के साथ नहीं हो सकता, इस मामले में पूछा जाएगा. इस संबंध में एसएसपी बाबू राम ने कहा कि उनके संज्ञान में भी यह मामला नहीं है. अगर शिकायत आती है तो जांच की जाएगी.


यह भी पढे़ें- 


बिहारः ससुराल से नहीं मिला दहेज तो बेटी और पत्नी को खिलाया जहर, बच्ची की मौत; महिला की स्थिति गंभीर


बिहारः भूमि विवाद में सिवान में ताबड़तोड़ चली गोली, तीन लोग जख्मी; महिला को रेफर किया गया पटना