मोतिहारी: आगामी विधानसभा चुनाव में सीट बंटवारे को लेकर आरजेडी और कांग्रेस के बीच घमासान मचा हुआ है. इसी घमासान के बीच कांग्रेस नेता सदानंद सिंह कांग्रेस पार्टी पर्यवेक्षक के तौर पर मोतिहारी पहुंचे, जहां उन्होंने इशारों-इशारों में कहा कि अगर आरजेडी से सीटों को लेकर तालमेल नहीं बैठा तो हम अकेले चुनाव लड़ सकते हैं.


उन्होंने कहा, " ऐसी स्थिति साल 2000 में भी आई थी, जब हमें अकेले चुनाव लड़ना पड़ा था और उस वक़्त हम 4 सीट लेकर आए थे लेकिन आरजेडी भी केवल 23 सीट ही जीत पाई थी. तब मुझसे भूल हुई थी." इस दौरान उन्होंने आरोप लगाया कि नीतीश सरकार बिहार में मनरेगा और अन्य योजनाओं द्वारा रोजगार उत्पन्न करने की बात करती है. लेकिन देश में कोरोना संकट के कारण बिहार वापस आए मजदूर काम नहीं मिलने की वजह से फिर काम की खोज में बाहर जा रहे हैं.


सदानंद सिंह ने सिंचाई मंत्रालय में अपने कार्यकाल का हवाला देते हुए कहा कि बिहार में विकास के नाम पर बेईमानी हो रही है, तभी महासेतु के उद्घाटन के एक माह बाद ही अप्रोच पथ टूट जाता है.


बता दें कि पिछले दिनों कांग्रेस के पूर्व राष्ट्रीय अध्यक्ष राहुल गांधी ने बिहार कांग्रेस के नेताओं के साथ बैठक की थी और महागठबंधन की पार्टियों से बात कर जल्द सीट बंटवारा कर लेने की बात कही थी. राहुल ने कहा था कि बिहार में हम सभी को एकजुट होकर मजबूती से विपक्ष को टक्कर देना है. अगली सरकार बिहार में हमारी होगी.