सिवान: लॉकडाउन के उल्लंघन पर सिवान में पुलिस सख्त एक्शन ले रही है. कहीं जुर्माना लिया जा रहा तो कहीं लोगों से सड़क पर उठक-बैठक भी कराई जा रही है. मंगलवार को सिवान में पुलिस ने लॉकडाउन और ट्रैफिक नियमों का उल्लंघन करने वाले वाहन चालकों का चालान काटा. वहीं, बिना वजह सड़क पर निकलने वालों को सबक सिखाने के लिए उनसे उठक-बैठक करवाई.
एसडीएम ने कहा- सख्ती से करें नियमों का पालन
रोज इस तरह पुलिस लोगों के खिलाफ कार्रवाई कर रही है लेकिन लोग सुनने के लिए तैयार नहीं हैं. सिवान में लगातार बढ़ रहे कोरोना के मामलों को देखते हुए सिवान प्रशासन एक्शन में आ गया है. एसडीएम रामबाबू बैठा नियमों का पालन कराने के लिए खुद सड़क पर उतर गए. इस दौरान चौक-चौराहों पर एसडीएम ने चालान काटा और नियमों का पालन करने के लिए हिदायत दी.
बबुनिया मोड़ और गोपालगंज मोड़ पर बैरिकेडिंग
शहर के तरवारा मोड़ पर होटल में बैठाकर खिला रहे दुकानदार पर भी कार्रवाई की गई. इसके साथ ही वाहनों में भी मास्क और सोशल डिस्टेंसिंग की चेकिंग की गई. शहर के बबुनिया मोड़ और गोपालगंज मोड़ पर बैरिकेडिंग कर पूरी तरह से घेर दिया गया है ताकि कोई आवागमन लोगों का रुक सके. इसके साथ पुलिस लगातार घूम रही है और बेवजह घूमने वाले पर कभी डंडे चला रही है तो कभी बीच सड़क पर ही उठक-बैठक करा रही है. अस्पताल जाने वाले मरीजों का पर्चा देखकर उन्हें छोड़ दिया जा रहा है.
यह भी पढ़ें-
बिहारः 7 महीने से ईंट-भट्ठा के संचालक ने 40 मजदूरों को बनाया था बंधक, बर्तन बेचकर पहुंचे बक्सर
बिहारः हाजीपुर में 400 कार्टन विदेशी शराब जब्त, डाक पार्सल वैन से झारखंड से लेकर आ रहे थे धंधेबाज