गयाः कोरोना के मरीजों को सबसे ज्यादा किसी चीज की समस्या हो रही है तो वह है ऑक्सीजन की. हालांकि इसकी आपूर्ति पूरी की जा सके इसके लिए सरकार की ओर से पहल की जा रही है. कई जगह प्लांट लगाए गए तो कई जगहों पर बंद प्लांट को भी शुरू कराया गया. वहीं कई आम लोग भी हैं जो अपनी ओर से मदद कर ऐसे मरीजों को नया जीवन देने का प्रयास कर रहे हैं. इन्हीं में से एक हैं गया के रहने वाले युवा विवेक कुमार.
अब तक 200 लोगों की मदद कर चुके विवेक
बताया जाता है कि विवेक बीते करीब 15 दिनों से इस क्षेत्र में आकर लोगों की मदद करने में जुट गए हैं और अब तक करीब 200 लोगों को ऑक्सीजन सिलेंडर पहुंचाकर मदद कर चुके हैं. इस संबंध में विवेक ने कहा कि जिला प्रशासन की ओर से गया के एएनएमएमसीएच में ऑक्सीजन के साथ-साथ ऑक्सीजन बैंक भी बनाए गए हैं. यहां से होम आइसोलेशन वाले मरीजों को राहत मिलती है.
बौद्ध भिक्षु भी सहयोग करने के लिए साथ में आए
हालांकि वैसे गांवों में या दूर-दराज के इलाकों में अभी भी ऑक्सीजन की व्यवस्था नहीं है. ऐसे में वे लोगों को जाकर ऑक्सीजन सिलेंडर पहुंचाकर लोगों की मदद कर रहे हैं. उन्होंने नंबर भी जारी किया है जिसपर कॉल करके मदद ली जा सकती है. ऐसे में जो गया जिले में रहते हैं वे 9934239566 पर कॉल कर विवेक कुमार से मदद ले सकते हैं. इसके साथ ही विवेक ने कहा कि वे गांवों मे जाकर कोरोना को लेकर फैली भ्रांतियों को भी दूर करने में लगे हैं. उनके साथ कई देशों के बौद्ध भिक्षु भी सहयोग करने के लिए साथ में आए हैं.
यह भी पढ़ें-
सुपौलः दो ANM ने लगाया स्वास्थ्य प्रबंधक पर भेदभाव का आरोप, पीड़ितों ने कहा- दी जाती फंसाने की धमकी