पटना: बिहार विधानसभा के बजट सत्र का शुक्रवार से आगाज हुआ है. पहले दिन राज्यपाल ने दोनों सदनों के सदस्य को संबोधित किया और सत्र की कार्यवाही मर्यादित तरीके से पूरा करने की अपील की. वहीं, सदन की कार्रवाई खत्म होने के बाद सीएम नीतीश ने जेडीयू विधानमंडल के सदस्यों के साथ बैठक की. पार्टी कार्यालय में आयोजित बैठक में सीएम नीतीश ने सभी पार्टी नेताओं को सत्र से संबंधित निर्देश दिए और सभी को सदन मौजूद रहने की बात कही.
पार्टी नेताओं को दी जाएगी ट्रेनिंग
बैठक के बाद पत्रकारों से बात करते हुए सीएम नीतीश ने कहा कि इस बार कई नए सदस्य हैं. नए लोग मंत्री भी बने हैं. उन सभी को सदन में रहने का निर्देश दिया गया है. उन्होंने कहा कि सभी के लिए ट्रेनिंग की व्यवस्था की जा रही है. साथ ही इन दिनों सोशल मीडिया पर जिस तरीके से लगातार दुष्प्रचार किया रहा है, उसका जवाब देने के लिए भी उन्हें ट्रेनिंग दी जाएगी. यह ट्रेंनिग उन्हें बुधवार को दी जाएगी.
कोरोना अभी नहीं हुआ है खत्म
पत्रकारों से बात करते सीएम नीतीश ने कहा कि अभी कोरोना खत्म नहीं हुआ है. हमलोग अलर्ट होकर जांच कर रहे हैं. लोगों के इलाज के लिए पूरा प्रबंध किया गया है. लेकिन अब लोगों की इसकी ज्यादा जरूरत नहीं पड़ रही है. हर दिन सभी जगह से रिपोर्ट आती है और फिर विभाग उसके हिसाब से अपना काम करता है.
कोरोना वैक्सीनेशन पर बोलते हुए सीएम नीतीश ने कहा कि वैक्सिनेशन का काम अब शुरू हुआ है. 50 साल से ऊपर के लोगों को वैक्सीन देने की पूरी व्यवस्था कर ली गई है और उम्मीद है कि वैक्सीनेशन से लोगों को बहुत फायदा होगा.
यह भी पढ़ें -
पेट्रोल-डीजल के दामों पर बीजेपी के मंत्री बोले- जनता को पड़ जाती है इसकी आदत, आम लोग तो बस से चलते हैं
जेल में ही रहेंगे RJD सुप्रीमो लालू यादव, एक बार फिर हाइकोर्ट से नहीं मिली जमानत