बिहार: कोरोना नियमों को दिखाया 'ठेंगा', लॉकडाउन में ऑर्केस्ट्रा का आयोजन; देखें VIDEO
बसंतपुर थाना क्षेत्र के राजापुर गांव में भगवानपुर थाना क्षेत्र से एक बारात आई थी और इस बरात के लोगों ने जमकर लॉकडाउन की धज्जियां उड़ाई. सरकारी गाइडलाइंस को ताख पर रख कर ऑर्केस्ट्रा आयोजित किया, बार बालाओं से ठुमके लगवाए.
![बिहार: कोरोना नियमों को दिखाया 'ठेंगा', लॉकडाउन में ऑर्केस्ट्रा का आयोजन; देखें VIDEO ignoring rules in marriage at basantpur siwan during lockdown dance organised by people ann बिहार: कोरोना नियमों को दिखाया 'ठेंगा', लॉकडाउन में ऑर्केस्ट्रा का आयोजन; देखें VIDEO](https://feeds.abplive.com/onecms/images/uploaded-images/2021/05/09/68bb790b115ffbba4e1016d874b31eac_original.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=1200&height=675)
सिवान: बिहार में कोरोना के बढ़ते प्रभाव को देखते हुए राज्य सरकार ने 15 मई तक लॉकडाउन लगा रखा है. इस दौरान किसी भी प्रकार के आयोजन पर प्रतिबंध है. शादी विवाह में भी डीजे या लाउडस्पीकर बजाने पर रोक है, लेकिन लोग खुलेआम लॉकडाउन के नियमों की धज्जियां उड़ा रहे हैं. मामला सिवान जिला का है, जहां बारातियों ने ऑर्केस्ट्रा का आयोजन किया, जिसमें पूरी रात बार-बालाएं ठुमके लगाती रहीं. इधर, 50 से अधिक लोग झूमते दिखे.
किसी के चेहरे पर नहीं था मास्क
मिली जानकरी अनुसार जिले के बसंतपुर थाना क्षेत्र के राजापुर गांव में भगवानपुर थाना क्षेत्र से एक बारात आई थी और इस बरात के लोगों ने जमकर लॉकडाउन की धज्जियां उड़ाई. सरकारी गाइडलाइंस को ताक पर रख कर ऑर्केस्ट्रा आयोजित किया, बार बालाओं से ठुमके लगवाए. इस दौरान न तो किसी के चेहरे पर मास्क था और ना ही कोई सोशल डिस्टेंसिंग का पालन कर रहा था.
बारातियों की ऐसी स्वागत महंगी पड़ेगी. यह वीडियो सीवान में बसंतपुर थाना क्षेत्र के राजापुर गांव में भगवानपुर का है.राजापुर गांव में आई बारात में रात भर आर्केस्ट्रा की बार बालाओं ने ठुमके लगाए और वहां बिना मास्क के लोग बार बालाओं के डांस देखते रहे और पुलिस अनजान रही। pic.twitter.com/gPtVoUgBbo
— Prakash Kumar (@kumarprakash4u) May 8, 2021
वीडियो की जांच करने की बात कह झाड़ा पल्ला
लोग पूरी रात नियमों की धज्जियां उड़ाते रहे, लेकिन बसंतपुर थाना पुलिस को इसकी थोड़ी भी भनक नहीं लगी. वो सोती रही. जब इस पूरे मामले में सिवान के वरीय पुलिस अधिकारियों से बात करने की कोशिश की गई तो उन्होंने वीडियो की जांच करने की बात कह कर अपनी जिम्मेदारियों पल्ला झाड़ लिया. गौरतलब है कि ये कोई पहली बार नहीं है, सिवान से लगातार ऐसे मामले सामने आ रहे हैं, लेकिन प्रशासनिक स्तर से कोई कार्रवाई नहीं की जा रही है.
यह भी पढ़ें-
सुपौलः सीढ़ी पर मरीज को तड़पता छोड़ गए डॉक्टर, ऑक्सीजन और एंबुलेंस के अभाव में मौत
बिहारः लोगों को जागरूक करने के लिए पुलिस गा रही गाना, ‘आदमी मुसाफिर है, आता है जाता है’
ट्रेंडिंग न्यूज
टॉप हेडलाइंस
![ABP Premium](https://cdn.abplive.com/imagebank/metaverse-mid.png)