IIT Patna: आईआईटी पटना में जल्द शुरू होंगे 6 नए कोर्स, एडमिशन के लिए जेईई स्कोर की नहीं पड़ेगी जरूरत, जानें विस्तार से
IIT Patna New Courses: आईआईटी पटना जल्द ही 6 नए पाठ्यक्रमों की शुरुआत करेगा. इनकी खास बात ये होगी कि इन कोर्सेस में एडमिशन पाने के लिए कैंडिडेट्स को जेईई स्कोर की जरूरत नहीं पड़ेगी.
IIT Patna To Begin 6 New Courses Soon: इंडियन इंस्टीट्यूट ऑफ टेक्नोलॉजी, पटना (IIT Patna) द्वारा जल्द ही छ: नए एकेडमिक प्रोग्राम्स (IIT Patna New Academic Programmes) की शुरुआत की जाएगी. इंट्रेस्टेड कैंडिडेट्स आधिकारिक वेबसाइट से इन नए पाठ्यक्रमों के लिए अप्लाई कर सकेंगे. इन कोर्सेज की खास बात ये है कि इनमें एडमिशन लेने के लिए कैंडिडेट्स को ज्वॉइंट एंट्रेंस एग्जामिनेशन यानी जेईई स्कोर (JEE) की जरूरत नहीं पड़ेगी. आवेदन करने के लिए कैंडिडेट्स को भारतीय प्रौद्योगिकी संस्थान पटना की आधिकारिक वेबसाइट पर जाना होगा, जिसका पता है – iitp.ac.in
हाईब्रिड मोड में लांच होंगे ये प्रोग्राम –
आईआईआईटी पटना के ये नए प्रोग्राम नेशनल एजुकेशन पॉलिसी 2020 के तहत लांच किए जा रहे हैं. इनके माध्यम से कैंडिडेट्स को इंडस्ट्री की जरूरतों के मुताबिक रोजगार कौशल युक्त बनाने की ट्रेनिंग दी जाएगी. कोविड के कारण बदलते समय और आवश्यकताओं को देखते हुए ये प्रोग्राम हाइब्रिड मोड में लांच होंगे.
ये प्रोग्राम होंगे लांच –
जो नए प्रोग्राम लांच किए जा रहे हैं, उनके नाम हैं - बी.एससी. (ऑनर्स) कंप्यूटर साइंस एंड डेटा एनालिटिक्स (सीएसडीए), बी.एससी. (ऑनर्स) आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस एंड साइबर सिक्योरिटी (एआईसीएस), बी.एससी. (ऑनर्स) मैथ्स और कंप्यूटर साइंस (एमसीएस), बी.एससी. (ऑनर्स) एकाउंटिंग एंड फाइनेंशियल मैनेजमेंट (एएफएम)
बीएससी (ऑनर्स) बिजनेस मैनेजमेंट एंड एनालिटिक्स (बीएमए) और बैचलर इन बिजनेस एडमिनिस्ट्रेशन (बीबीए).
ऐसे होगा सेलेक्शन –
जबकि जेईई स्कोर उन लोगों के लिए माना जाएगा जो अर्हता प्राप्त करने में सक्षम थे, अन्य उम्मीदवारों के पास सीयूसीईटी, एसएटी (यूएस), एनटीएसई, केवीपीवाई, इंस्पायर, राज्य स्तरीय प्रवेश और आईआईटीपी-सैट जैसे कई अन्य विकल्प होंगे जिनका लाभ वे उठा सकते हैं.
वर्क एक्सपीरियंस भी ले सकते हैं -
उम्मीदवारों को पेड अपरेंटिसशिप अवसर के माध्यम से वर्क एक्सपीरियंस पाने का अवसर भी दिया जाएगा. हर कार्यक्रम में 250 छात्रों का प्रवेश होगा, और कुल 1500 प्रवेश होंगे. कंप्यूटर विज्ञान कार्यक्रमों और प्रबंधन कार्यक्रमों के लिए सेमेस्टर शुल्क क्रमशः 40,000 और 50,000 रुपए होगा.
यह भी पढ़ें:
Education Loan Information:
Calculate Education Loan EMI