Patna News: पटना नगर निगम और स्मार्ट सिटी के नाम पर जेपी गंगा पथ पर सड़क किनारे स्थायी दुकान आवंटन करने के नाम पर फर्जीवाड़ा का मामला सामने आया है. शातिरों ने आमजनों से पैसा वसूला है. पटना नगर निगम और स्मार्ट सिटी के नाम पर अवैध राशि की वसूली की गई है. पटना नगर निगम और स्मार्ट सिटी ने इसका खंडन किया है. इस मामले में अज्ञात के खिलाफ दीघा थाने में 12 नवंबर को नगर निगम ने प्राथमिकी के लिए आवेदन दिया है.
नगर निगम ने लोगों को किया आगाह
इसके साथ ही पटना नगर निगम ने यह स्पष्ट किया कि ऐसा कोई आवंटन नहीं किया जा रहा है. गंगा पथ पर सौदर्यीकरण किया जा रहा है. ठगों से सावधान रहें, ऐसे किसी प्रलोभन में न आएं और किसी भी कोई राशि न दें.
थाने में नगर निगम ने की शिकायत
थाने में नगर निगम के दिए आवेदन में कहा गया है कि 'पटना नगर निगम, पाटलिपुत्र अंचल क्षेत्रान्तर्गत गंगा पथ (मरीन ड्राइव) पर स्थित दुकानदारों से अज्ञात व्यक्तियों द्वारा पाटलिपुत्र अंचल, पटना नगर निगम के नाम पर दुकान आवंटन हेतु अवैध रूप से वसूली की जा रही है. जबकि पाटलिपुत्र अंचल, पटना नगर निगम द्वारा कोई दुकान आवंटन के लिए वसूली करने हेतु किसी प्रकार का निदेश निर्गत नहीं है. निदेशानुसार उक्त के आलोक में अनुरोध है कि उक्त कृत्य में संलिप्त के अज्ञात व्यक्तियों के विरुद्ध प्राथमिकी दर्ज करने की कृपा की जाए.'
वायु प्रदूषण नियंत्रण को लेकर नगर निगम हुआ एक्टिव
वहीं, वायु प्रदूषण को लेकर इन दिन बिहार सुर्खियों में है. खासकर इसका असर पटना में देखने को मिल रहा है. वायु प्रदूषण नियंत्रण के लिए पटना नगर निगम एक्टिव हुआ है. लगातार अभियान चला रहा है. सड़कों की धुलाई एवं जल छिड़काव के साथ खूले में निर्माण करने वालों को चिह्नित कर रहा है. पटना नगर निगम शहर के विभिन्न अंचल में निर्माणधिन भवनों को चेकलिस्ट दे रहा है. इन भवनों से सुनिश्चित कर रहा है कि उनके निर्माणस्थल पर नियमों का पालन किया जाए.
ये भी पढ़ें: Nitish Cabinet Meeting: बिहार कैबिनेट की बैठक में 9 एजेंडों पर लगी मुहर, CM नीतीश ने अल्पसंख्यकों के लिए खोला खजाना