Araria News: डीएम के आदेश पर अररिया में बड़ी कार्रवाई, 25 अवैध रूप से संचालित अल्ट्रासाउंड सेंटर सील
Bihar news: सदर एसडीओ शैलेश चंद्र दिवाकर ने कहा कि सूचना मिल रही थी कि शहर में अवैध रूप से दर्जनों अल्ट्रासाउंड सेंटर चलाए जा रहे हैं. ऐसे सेंटरों के खिलाफ कार्रवाई की गई है.
अररिया: अररिया डीएम इनायत खान के आदेश पर सोमवार को अररिया और फारबिसगंज अनुमंडल में छापेमारी की गई. यह छापेमारी अवैध रूप से संचालित अल्ट्रासाउंड सेंटर संचालकों के खिलाफ की गई थी. इस दौरान 25 अवैध रूप से संचालित अल्ट्रासाउंड सेंटर को सील कर दिया गया. अररिया शहर में छापेमारी का नेतृत्व सदर एसडीओ शैलेश चंद्र दिवाकर और एसडीपीओ रामपुकार सिंह ने किया.
फारबिसगंज में एसडीओ सुरेंद्र कुमार अलबेला की अगुवाई में छापेमारी की गई. इस कार्रवाई से हड़कंप मच गया है. अररिया समेत सीमांचल इलाके में लिंगानुपात में लगातार कमी आ रही थी. इसको लेकर बिहार सरकार के मुख्य सचिव आमिर सुबहानी के निर्देश पर डीएम ने छापेमारी का आदेश दिया था.
इन स्थानों पर हुई छापेमारी
अधिकारियों ने शहर के मिर्जा ग़ालिब रोड, बापू मार्केट और आजाद एकेडमी रोड में अवैध रूप से संचालित अल्ट्रासाउंड सेंटरों को सील किया है. फारबिसगंज में रेफरल रोड में संचालित आधा दर्जन से अधिक अल्ट्रासाउंड सेंटर को सील किया गया. अररिया में हास्पिटल रोड स्थित करीम कॉम्प्लेक्स के सुकन्या अल्ट्रासाउंड सेंटर, बापू मार्केट स्थित ग्लोबल डायग्नोस्टिक्स, एआर अल्ट्रासाउंड सेंटर, मौर्य अल्ट्रासाउंड सेंटर, पटना अल्ट्रासाउंड सेंटर, पूर्णिया अल्ट्रा साउंड सेंटर, हॉस्पिटल रोड स्थित केयर अल्ट्रासाउंड सेंटर, अल शम अल्ट्रासाउंड सेंटर, आजाद एकेडमी रोड स्थित राजधानी अल्ट्रासाउंड सेंटर, इस्लाम मार्केट स्थित सोनी अल्ट्रासाउंड सेंटर, मिर्जा गालिब रोड स्थित साक्षी अल्ट्रासाउंड सेंटर, आजाद नगर रोड स्थित लाली मार्केट में रब्बान अल्ट्रासाउंड सेंटर, समा मेडिकल हॉल के बगल में बिना नाम के संचालित अल्ट्रासाउंड सेंटर और बापू मार्केट में संचालित बिना नाम के अल्ट्रासाउंड सेंटर को सील किया गया.
इसी प्रकार फारबिसगंज में कुमार अल्ट्रासाउंड सेंटर, ईश्वर दयाल अल्ट्रासाउंड, मैक्स अल्ट्रासाउंड सेंटर, एबीएस अल्ट्रासाउंड सेंटर, एवीएस अल्ट्रासाउंड सेंटर, आदित्य अल्ट्रासाउंड सेंटर, कुमोद अल्ट्रासाउंड सेंटर, रुद्रा अल्ट्रासाउंड सेंटर, कृष्णा अल्ट्रासाउंड सेंटर, डॉ.नीलम अल्ट्रासाउंड सेंटर, डॉ.राजहंस अल्ट्रासाउंड सेंटर को सील किया गया.
क्या कहते अधिकारी ?
सदर एसडीओ शैलेश चंद्र दिवाकर ने कहा कि लगातार लिंगानुपात में कमी की शिकायत स्वास्थ्य विभाग की समीक्षा बैठक में उजागर हुई. सूचना मिल रही थी कि शहर में अवैध रूप से दर्जनों अल्ट्रासाउंड सेंटर चलाये जा रहे हैं, जहां बिना विशेषज्ञ के अनैतिक कार्य किये जा रहे हैं. इसे ध्यान में रखते हुए छापामारी की गई. सभी संचालकों को टेक्नीशियन और रेडियोलॉजिस्ट और पीएनडीटी संबंधित सभी कागजातों को कार्यालय में जमा करने का निर्देश दिया गया है.
जैसे ही छापेमारी शुरू हुई वैसे ही अवैध रूप से संचालित अल्ट्रासाउंड सेंटर के संचालकों में हड़कंप मच गया. छापेमारी की जानकारी मिलते ही अल्ट्रासाउंड सेंटर संचालक सेंटर को बंद कर फरार हो गए. ये सभी काफी दिनों से जिले में गलत तरीके से सेंटर चला रहे थे. वहीं स्वास्थ्य विभाग के अधिकारियों को इसकी भनक भी नहीं लगी थी.
इसे भी पढ़ें: Patna Fake Currency: पटना में छापे जा रहे थे नकली नोट, युवक करते थे BPSC की तैयारी, आपके पास तो नहीं पहुंचे ये रुपये?