बिहारः पटना में होने वाली थी एक ट्रक शराब की डिलीवरी, इस एक गलती ने मंसूबों पर फेरा पानी
अरवल में ट्रक की तलाशी के दौरान 370 कार्टन अंग्रेजी शराब की खेप की गई बरामद.बंगाल नंबर के ट्रक से झारखंड से लाई जा रही थी शराब, चालक और खलासी गिरफ्तार.
अरवलः शराब माफिया के खिलाफ अरवल जिले में पुलिस हर दिन कार्रवाई कर रही है. गुरुवार को एनएच-139 पर पहाड़पुर मोड़ के समीप वाहन जांच के दौरान कलेर थाना की पुलिस ने एक ट्रक से भारी मात्रा में विदेशी शराब बरामद किया. थानाध्यक्ष धनंजय कुमार के नेतृत्व में वाहन जांच के दौरान वहां से गुजरने वाले सभी वाहनों की सघन जांच की जा रही थी, इसी दौरान शराब पकड़ी गई.
ट्रक चालक के हावभाव ने किया काम खराब
बताया जा रहा कि वाहन जांच के दौरान बंगाल नंबर का एक ट्रक जा रहा था. थानाध्यक्ष धनंजय कुमार ने बताया कि ट्रक औरंगाबाद की ओर से आ रहा था. चालक और खलासी के हावभाव से उन्हें शक हो गया और इसी गलती से इस शराब के धंधेबाजों के खेल का भंडाफोड़ हो गया. शक के आधार पर पहले चालक और खलासी को हिरासत में लिया गया.
पुलिस ने ट्रक की तलाशी ली तो 370 कार्टन अंग्रेजी शराब की खेप बरामद की गई. थानाध्य़क्ष ने कहा कि वाहन को जब्त कर थाने में लाया गया है. ट्रक से 750 एमएल के 100 कार्टन, 350 एमएल के 100 कार्टन और 180 एमएल के 170 कार्टन शराब बरामद की गई है.
झारखंड से पटना के लिए निकला था ट्रक
पूछताछ में चालक ने बताया कि ट्रक को झारखंड से शेरघाटी लाया गया, जहां से ड्राइवर को बदल दिया गया. फिर वहां से पटना जाने के लिए ट्रक चला था. गिरफ्तार लोगों में चालक धर्मवीर साहू और खलासी अनिल कुमार शामिल हैं. चालक धर्मवीर दरभंगा जिले का रहने वाला है जबकि खलासी जम्मू कश्मीर है. गिरफ्तार चालक और खलासी को जेल भेज दिया गया है. वाहन मालिक के खिलाफ उत्पाद एक्ट के तहत मामला दर्ज कर लिया गया है.
यह भी पढ़ें-
बिहार पुलिस मेंस एसोसिएशन के अध्यक्ष मृत्युंजय सिंह को किया निलंबित, DIG ने कहा- कार्रवाई होगी