समस्तीपुरः बिहार में शराबबंदी है बावजूद धंधेबाज अवैध तरीके से इसका कारोबार करने में लगे हैं. आए दिन पुलिस कार्रवाई कर रही है और इसमें संलिप्त लोगों को जेल भेज रही है लेकिन बिहार में इसका धंधा खत्म होने का नाम नहीं ले रहा है. मामला समस्तीपुर का है जहां बंगरा थाना की पुलिस ने बीते गुरुवार को एक ट्रक शराब और सात धंधेबाजों को पकड़ा है. पकड़े गए धंधेबाजों के पास से पुलिस को एक बोलेरो और दो कार भी मिली है.


प्राप्त जानकारी के अनुसार गुरुवार को बंगरा थाना क्षेत्र के ताजपुर-महुआ पथ पर स्थित मानपुर पंचायत के बबकरपुर गांव से पुलिस ने एक ट्रक को पकड़ा. ट्रक से पुलिस को 352 कार्टन शराब मिली. इस दौरान सात धंधेबाजों को गिरफ्तार किया गया. शराब ढोने के लिए इन लोगों ने बोलेरो और दो कार को भी रखा था जिसे पुलिस ने जब्त किया है. वहीं, जब्त की गई शराब की कीमत पुलिस ने करीब 25 लाख रुपये आंकी है.


पुलिस ने गुप्त सूचना के आधार पर की कार्रवाई


पकड़े गए शराब कारोबारियों की पहचान मुसरीघरारी थाना क्षेत्र की फतेहपुर पंचायत के रहने वाले मो. फैयाज, मो. चांद बाबू, रंजीत कुमार, अमित कुमार, मो. उजाले, राम नरेश कुमार और ताजपुर थाना क्षेत्र के निकसपुर गोढ़ियारी निवासी संतोष कुमार सिंह के रूप में हुई है. इस संबंध में बंगरा थानाध्यक्ष संजीव चौधरी ने बताया कि पुलिस को उक्त स्थान पर ट्रक से अवैध शराब खाली करने की सूचना मिली थी. इसी के आधार पर कार्रवाई की गई है. सभी धंधेबाजों को कागजी कार्रवाई के बाद न्यायिक हिरासत में भेजा जाएगा.


यह भी पढ़ें- 


बिहार के बेटे को दुर्लभ बीमारी, 16 करोड़ के एक इंजेक्शन के लिए भटक रहे माता-पिता, नहीं सुन रही सरकार


Bihar Crime: चलती गाड़ी में मेडिकल एजेंसी के कर्मी को मारी गोली, कलेक्शन कर लौटने के दौरान हुआ हादसा