सिवान/हाजीपुरः शराबबंदी के बाद भी बिहार में हर दिन शराब धंधेबाजों को पुलिस गिरफ्तार कर कार्रवाई कर रही लेकिन यह धंधा रुकने का नाम नहीं ले रहा है. शनिवार को सिवान में करीब एक करोड़ जबकि हाजीपुर में करीब 40 लाख रुपये की शराब जब्त की गई है. हाजीपुर में दो लोगों की गिरफ्तारी भी हुई है.


बताया जाता है कि सिवान-छपरा मुख्य मार्ग पर सराय ओपी थाना क्षेत्र के एक पेट्रोल पंप के पास एक ट्रक खड़ा था. स्थानीय लोगों ने इसकी सूचना पुलिस को दी. मौके पर सराय ओपी थाना पुलिस पहुंची. ट्रक पर चढ़कर देखा तो उसमें एक करोड़ रुपये के करीब शराब थी. इसके बाद सिवान एसडीपीओ जितेंद्र पांडेय, एसआईटी की टीम के साथ नगर थाना पुलिस मौके पर पहुंची थी इसके बाद ट्रक को सराय ओपी थाना लेकर आई. यह ट्रक शुक्रवार की देर रात से खड़ा था.


सिवान एसडीपीओ जितेंद्र पांडेय ने कहा कि ट्रक पर राजस्थान का नंबर प्लेट लगा था. पेट्रोल पंप पर किसी ने ट्रक को लगाकर रखा हुआ था. अज्ञात ट्रक देखकर लोगों ने सूचना दी. ट्रक के नंबर प्लेट के आधार पर जांच की जा रही है कि ये ट्रक किसका है और कहां शराब की डिलीवरी होनी थी.


दारौंदा में मुर्गी पालन केंद्र से 12 लाख की शराब मिली


एक दूसरे मामले में सिवान में ही उत्पाद विभाग की टीम ने मुर्गी पालन केंद्र से शनिवार को भारी मात्रा में शराब बरामद किया. इसकी कीमत करीब 12 लाख रुपये बताई जा रही है. 170 कार्टन शराब को गुप्त सूचना के आधार पर बरामद किया गया है. दारौंदा थाना क्षेत्र के कोडर गांव से इसे पकड़ा गया है.


केले की आड़ में शराब की खेप ले जा रहे थे धंधेबाज


शनिवार को हाजीपुर में पुलिस ने करीब 40 लाख रुपये की शराब जब्त की है. इस मामले में ट्रक के चालक और शराब के धंधेबाज को भी गिरफ्तार किया गया है. पुलिस ने गुप्त सूचना के आधार पर हाजीपुर के गंगा ब्रिज थाना क्षेत्र के कुंवारी चौक के पास से इस ट्रक को पकड़ा है. शराब और ट्रक को जब्त कर पुलिस थाने ले गई. इसे धंधे में जुड़े लोगों के बारे में पूछताछ की गई है.


सदर एसडीपीओ राघव दयाल ने बताया कि गुप्त सूचना के आधार पर गंगा ब्रिज थानाध्यक्ष ने जंदाहा रोड में कुंवारी चौक के पास से छह चक्का ट्रक को पकड़ा था. कुछ गड़बड़ी होने की सूचना मिली थी. ट्रक को रोका गया तो उसमें केला का पत्ता रखा गया था. अच्छे से जब तलाशी ली गई तो 338 कार्टन शराब थी. दो लोगों को पुलिस ने गिरफ्तार किया है.


यह भी पढ़ें- 


बिहार: तेज आंधी और बारिश ने अररिया में मचाई तबाही, कई घर क्षतिग्रस्त, पेड़ गिरने से बच्ची की मौत