दरभंगाः सदल सढ़वाड़ा गांव में छापेमारी करने गई पुलिस पर शनिवार को शराब के धंधेबाजों ने हमला कर दिया. घटना में थाना प्रभारी सहित छह पुलिसकर्मी घायल हो गए. धंधेबाजों ने पुलिस की गाड़ी को भी क्षतिग्रस्त किया है. हालांकि अन्य पुलिस बल के जवानों ने पांच धंधेबाजों को मौके से गिरफ्तार कर लिया है.


बताया जाता है कि गुप्त सूचना पर थानाध्यक्ष हरिकिशोर यादव कुछ पुलिस बल के साथ सदल सढ़वाड़ा गांव में छापेमारी करने के लिए पहुंचे थे. यहां पुलिस को देखते ही धंधेबाजों ने डंडा और रॉड आदि से हमला कर दिया.


घटना में थानाध्यक्ष का सिर फट गया जबकि सहायक दारोगा अजीत कुमार, बैधनाथ प्रसाद, पुलिस बल शिव प्रसाद, मनोज कुमार, रामअशीष यादव जख्मी हो गए. सभी घायल पुलिसकर्मियों को सीएचसी सिंहवाड़ा में भर्ती कराया गया. इधर कार्रवाई के दौरान पुलिस को शराब की बोतलें भी मिली हैं.


 धंधेबाजों के साथियों ने बाइक से पुलिस को घेरा


जब पुलिस धंधेबाजों को थाना ले जाने लगी तो सढ़वाड़ा चौक पर उनके कई साथी बाइक से पहुंचकर गाड़ी को घेर लिया. धंधेबाज को निर्दोष बताकर गाड़ी से नीचे उतारने की कोशिश करने लगे. इस दौरान पुलिस उन्हें समझाती रही लेकिन वे मानने के लिए तैयार नहीं थे. पुलिस वालों का राइफल छीनने की कोशिश करने लगे. इसके बाद जानलेवा हमला कर दिया.


इस मामले में पुलकित सहनी, संतोष सहनी, अमीत कुमार सहनी, राम दिनेश सहनी और बलिराम सहनी को पुलिस ने गिरफ्तार किया है. पुलिस ने पूर्व सरपंच राजेश चौधरी, जयलाल सहनी, छोटे लाल सहनी, विशेष सहनी, राम किशोर सहनी, सुनील सहनी, सकिंद्र सहनी सहित अन्य आरोपित की गिरफ्तारी के लिए छापेमारी कर रही है. सीसीटीवी कैमरों को भी खंगाला जा रहा है. धंधेबाज देवेंद्र सहनी और जब्त बाइक मालिक पर अलग से प्राथमिकी दर्ज की है.


यह भी पढ़ें- 


बिहारः शादी समारोह में द्वार पूजा के समय हर्ष फायरिंग, कैमूर में 8 साल के बच्चे को लगी गोली


बिहारः सिवान में एक करोड़ तो हाजीपुर में 40 लाख रुपये की शराब जब्त, लावारिस तरीके से रखे गए थे ट्रक