पटना: बिहार में आज (21 नवंबर) डॉक्टर हड़ताल पर रहेंगे. इंडियन मेडिकल एसोसिएशन (IMA) की बिहार शाखा की ओर से इस संबंध में विज्ञप्ति जारी कर जानकारी दी गई है. दरअसल पूर्णिया में डॉक्टर राजेश पासवान (Doctor Rajesh Kumar Paswan) पर हमला हुआ था. इसी के विरोध में मंगलवार को सभी सरकारी संस्थानों में इमरजेंसी सेवा को छोड़कर सभी शेष कार्य को ठप करने का निर्णय लिया गया है.
आईएमए पूर्णिया के प्रेसिडेंट डॉक्टर एके सिन्हा ने कहा है कि डॉक्टर राजेश पासवान पर जो हमला हुआ है उसी के विरोध में यह किया जा रहा है. इससे पूरे बिहार और देश भर के डॉक्टर मर्माहत हैं. हो सकता है कि 21 नवंबर को बिहार में हड़ताल कर रहे हैं तो फिर हम देश भर में करें.
सरकार से की सुरक्षा देने की मांग
डॉक्टर एके सिन्हा ने कहा कि गंभीर रूप से जख्मी हुए डॉ. राजेश पासवान इमरजेंसी में भर्ती हैं. आईसीयू में हैं तो समझा जा सकता है कि खतरे से बाहर नहीं हैं. उन्होंने यह भी कहा कि डॉक्टर राजेश पासवान की पांच घंटे तक पिटाई होती रही और 100 से ज्यादा पुलिसकर्मी थे लेकिन मूकदर्शक बनी रही. हम लोग नौकरी करते हैं तो सुरक्षा कौन देगा? अगर सरकार सुरक्षा नहीं कर सकती है तो ऐसी सरकार को रहने का कोई अधिकार नहीं है. हमलोग टैक्स देते हैं.
आगे उन्होंने कहा कि डॉक्टरों की कमी है. उस पर से उनके साथ मारपीट होती है. कौन परिजन अपने बच्चे को डॉक्टर बनाना चाहेगा? एडमिशन के लिए बच्चे नहीं मिलते हैं. अस्पताल में 50 फीसद डॉक्टर की सीट खाली जाती है. यही स्थिति रही तो बाहर से डॉक्टर बुलाना पड़ेगा.
क्यों किया गया था डॉक्टर पर हमला?
बताया जाता है कि राजेश पासवान के क्लीनिक में एक मरीज की मौत हो गई थी. इस पर परिजन आक्रोशित हो गए थे. इसी को लेकर डॉक्टर राजेश पासवान की पिटाई कर दी गई थी. पीड़ित डॉक्टर का पटना में इलाज चल रहा है.
यह भी पढ़ें- Hajipur News: हाजीपुर में पुत्र के सामने पुलिस ने की पिता की पिटाई, हाथ फ्रैक्चर, ग्रामीणों ने टीम को बनाया बंधक