Bihar Weather: कहीं छाए रहेंगे बादल... कहीं हो सकती है बूंदाबांदी, बिहार में आज कैसा रहेगा मौसम? जानें
Bihar Weather Today: एक चक्रवातीय परिसंचरण समुद्र तल से औसतन 3.1 किलोमीटर ऊपर फैला हुआ है. इसके प्रभाव से अगले तीन-चार दिनों के बाद बिहार में वर्षा की संभावना पूरी तरह खत्म हो जाएगी.
Bihar Weather Update: बिहार में धीरे-धीरे दक्षिण पश्चिम मानसून की वापसी हो रही है. इसके चलते आसमान में बादल का घनत्व घट रहा है और कुछ-कुछ जगहों पर बादल बन रहे हैं जिससे कहीं-कहीं हल्की या बहुत हल्की वर्षा हो रही है. पटना मौसम विज्ञान केंद्र के अनुसार आज (7 अक्टूबर) किसी भी जिले में वर्षा को लेकर बड़ी चेतावनी नहीं दी गई है, लेकिन राज्य के ज्यादा हिस्सों में कुछ-कुछ जगह पर बादल छाए रहने के साथ हल्की या बहुत हल्की वर्षा होने का पूर्वानुमान है. कहीं-कहीं बूंदाबांदी हो सकती है.
हालांकि वर्षा कम होने के बावजूद तापमान में कोई विशेष बदलाव की संभावना नहीं दिख रही है. दिन में थोड़ी गर्मी रहेगी जबकि सुबह और शाम में हल्का ठंडा महसूस किया जा सकता है. मौसम विज्ञान केंद्र पटना के अनुसार गंगीय पश्चिम बंगाल और उसके आसपास के उत्तरी भागों के ऊपर एक चक्रवातीय परिसंचरण समुद्र तल से औसतन 3.1 किलोमीटर ऊपर फैला हुआ है. इसके प्रभाव से अगले तीन-चार दिनों के बाद बिहार में वर्षा की संभावना पूरी तरह खत्म हो जाएगी. हालांकि तापमान में अगले 4 से 5 दिनों तक कोई विशेष बदलाव की संभावना नहीं है.
भागलपुर में 61.1 मिलीमीटर के साथ हुई मध्यम बारिश
बीते रविवार को जारी मौसम विभाग की रिपोर्ट के अनुसार 24 घंटे में सबसे अधिक भागलपुर में 61.1 मिलीमीटर के साथ मध्यम स्तर की वर्षा दर्ज की गई है. वहीं गया में 12.4 मिलीमीटर, कटिहार में 2.5, नालंदा में 2.4, पूर्णिया में 2.2, सहरसा में 2.2, किशनगंज में 2.2 और बेगूसराय में 0.5 मिलीमीटर के साथ हल्की से बहुत हल्की वर्षा हुई है. इसके अलावा रविवार की शाम में रोहतास, लखीसराय और मुंगेर में हल्की वर्षा दर्ज की गई.
शनिवार की अपेक्षा रविवार को राज्य के तापमान में को हल्की गिरावट हुई है. राजधानी पटना में 1.01 डिग्री की गिरावट के साथ अधिकतम तापमान 32 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया है. सबसे अधिक तापमान की बात की जाए तो गोपालगंज में 35.5 डिग्री सेल्सियस दर्ज हुआ है. सबसे कम अधिकतम तापमान किशनगंज में 29 डिग्री सेल्सियस रहा. राज्य का औसत तापमान 31 डिग्री से 32 डिग्री के करीब रहा.
यह भी पढ़ें- पटना इस्कॉन मंदिर में जमकर मारपीट, प्रबंधन समिति के दो गुट भिड़े, क्या है मामला?