Bihar Weather Forecast: बिहार में ठंड का एहसास शुरू, बारिश की भी संभावना, दिवाली पर कैसा रहेगा मौसम?
Bihar Weather: मौसम विभाग के अनुसार, दो नवंबर तक पूरे बिहार में बादल बने रहने के साथ-साथ बूंदाबांदी या कहीं-कहीं हल्की वर्षा के आसार हैं. पढ़िए क्या है ताजा अपडेट.
Bihar Weather News: बिहार में पिछले तीन-चार दिनों तक चक्रवाती तूफान 'दाना' का असर दिखा. पटना सहित कई जिलों में वर्षा दर्ज की गई. अब पटना मौसम विभाग के अनुसार ओडिशा के ऊपर कम दबाव का क्षेत्र एवं चक्रवातीय परिसंचरण जो बना हुआ था वह कमजोर हो गया है. हालांकि बिहार के अधिसंख्य जिलों में अभी भी बादल बने हुए हैं. अभी 2 नवंबर तक पटना सहित अधिसंख्य जिलों में बादल बने रहने के साथ कहीं बूंदाबांदी तो कहीं हल्की वर्षा की संभावना है. दिवाली पर भी कहीं-कहीं बारिश के आसार हैं.
मौसम विज्ञान केंद्र पटना की ओर से रविवार (27 अक्टूबर) को जारी रिपोर्ट के अनुसार, दक्षिण बिहार में अगले 48 घंटे तक घने बादल रहेंगे. उत्तर बिहार में भी बादल बने रहेंगे, लेकिन दक्षिण बिहार की तुलना में यह हल्का रहेगा. यानी उत्तर बिहार में बूंदाबांदी तो वहीं दक्षिण बिहार में हल्की वर्षा का पूर्वानुमान है. दो नवंबर तक पूरे बिहार में बादल बने रहने के साथ-साथ बूंदाबांदी या कहीं-कहीं हल्की वर्षा के आसार हैं. साथ ही अब सुबह के समय में और रात में ठंड का एहसास शुरू हो गया है.
किसी जिले के लिए कोई बड़ी चेतावनी नहीं
हवा की गति की बात करें तो यह सामान्य रहेगी. दिन में अधिकतम तापमान 31 से 33 डिग्री तक एवं रात में 22 से 24 डिग्री सेल्सियस तक रहने की संभावना है. आज (सोमवार) मौसम विभाग की ओर से किसी भी जिले के लिए कोई बड़ी चेतावनी नहीं दी गई है. राज्य के सभी जिलों में बादल बने रहेंगे. कुछ-कुछ जिलों में बूंदाबांदी से लेकर हल्की वर्षा दर्ज की जा सकती है.
बीते रविवार की रिपोर्ट के अनुसार, 24 घंटे में बिहार के अधिसंख्य जिलों में बादल बन रहे. कुछ-कुछ समय के लिए बद्रीनुमा मौसम भी सभी जिलों में देखा गया. येलो अलर्ट के साथ छह जिलों में वर्षा दर्ज की गई. इनमें सारण, मुंगेर, बेगूसराय, खगड़िया, भोजपुर और भागलपुर शामिल हैं. पटना सहित जिलों के तापमान में 1 से 2 डिग्री की बढ़ोतरी देखी गई. पटना में 2.1 डिग्री की बढ़ोतरी के साथ अधिकतम तापमान 29 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया. सबसे अधिक तापमान सीतामढ़ी में 33.7 डिग्री सेल्सियस रहा. न्यूनतम तापमान की बात करें तो सबसे कम पूर्वी चंपारण और पश्चिमी चंपारण में 20 डिग्री सेल्सियस रहा.
यह भी पढ़ें- Bihar News: सुधाकर सिंह ने बिहार के डिप्टी सीएम के लिए कहे आपत्तिजनक शब्द , उपचुनाव में किया जीत का दावा