Bihar Weather Forecast: बिहार में बहुत जल्द ठंड की होगी एंट्री, पटना का पारा गिरा, छठ में कैसा रहेगा मौसम?
Bihar Weather Update: पिछले एक-दो दिनों से राज्य में उत्तर-पछुआ हवा के प्रवेश करने से तापमान में बहुत हल्की गिरावट आई है. आज दो जिलों में हल्की वर्षा की संभावना भी है.
Bihar Weather News: राजधानी पटना समेत बिहार के कई जिलों में धीरे-धीरे तापमान गिरने लगा है. हालांकि अभी राज्य में विशेष रूप से ठंड का असर नहीं दिख रहा है. अगले एक सप्ताह में भी कुछ खास बदलाव के संकेत नहीं हैं. पिछले एक-दो दिनों से राज्य में उत्तर-पछुआ हवा के प्रवेश करने से तापमान में बहुत हल्की गिरावट आई है, लेकिन इस समय जिस तरीके का मौसम होना चाहिए वह नहीं है.
आज दो जिलों में हो सकती है हल्की वर्षा
पटना मौसम विभाग की मानें तो आज (सोमवार) भी कोई विशेष बदलाव के संकेत नहीं हैं. एक से दो डिग्री तापमान गिर सकता है. आज राज्य के दो जिलों पश्चिमी चंपारण और पूर्वी चंपारण में बादल छाए रहने के साथ हल्की वर्षा, मेघ गर्जन और बिजली चमकने की चेतावनी दी गई है. इसके अलावा राज्य के सभी जिलों में आसमान साफ रहेंगे.
राजधानी पटना सहित कई जगहों पर सुबह में हल्का बद्रीनुमा मौसम और धुंध की स्थिति दर्ज की गई है. इससे उम्मीद की जा रही है कि धीरे-धीरे ठंड दस्तक देगी. छठ के आसपास मौसम में कुछ खास बदलाव नहीं होगा, लेकिन उसके बाद करीब 15 नवंबर से राज्य में पारा काफी गिर सकता है.
बिहार के दक्षिण पश्चिम के पहाड़ी इलाकों में तापमान गिरा है. बीते रविवार को जारी मौसम विभाग की रिपोर्ट के अनुसार, 24 घंटे में सब सबसे कम न्यूनतम तापमान रोहतास के डेहरी में 16.6 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया है. हालांकि दिन का तापमान 32.8 डिग्री सेल्सियस रहा. इसके साथ ही गया में न्यूनतम तापमान 18.6, बक्सर में 19.3 और औरंगाबाद में 18.9 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया है.
सीतामढ़ी में 34.5 डिग्री तक है तापमान
पटना में कोई विशेष बदलाव नहीं दिख रहा है. हालांकि बीते रविवार को शनिवार की अपेक्षा अधिकतम तापमान में 1.8 डिग्री की गिरावट हुई है. इसके साथ अधिकतम तापमान 29.4 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया है. पटना में न्यूनतम तापमान में कोई बदलाव नहीं आ रहा है. यहां करीब 22.5 डिग्री सेल्सियस न्यूनतम तापमान दर्ज किया जा रहा है. यही वजह है कि रात में भी पटना में कुछ खास ठंड महसूस नहीं हो रही है. राज्य में सबसे अधिक तापमान सीतामढ़ी में 34.5 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया है. सबसे कम अधिकतम तापमान बांका में 27.3 डिग्री सेल्सियस रहा.
यह भी पढ़ें- 'RSS-BJP की शह पर मस्जिदों पर फहराए जाते हैं झंडा', भागलपुर की घटना पर तेजस्वी यादव का बड़ा बयान