बक्सर: कोरोना संक्रमण के बढ़ते खतरे के बीच बिहार के बक्सर जिले के रेलवे स्टेशन पर कोरोना गाइडलाइंस की धज्जियां उड़ाने का मामला सामने आया था. प्रशासनिक लापरवाही की इस खबर को एबीपी न्यूज ने प्रमुखता से चलाया था. एबीपी न्यूज पर खबर चलने के बाद अधिकारी हरकत में आए और बीती रात रेलवे स्टेशन पहुंच कर स्थिति का जयजा लिया.
यात्रियों को लगाई फटकार
खबर पर संज्ञान लेते हुए बक्सर एसडीएम देर रात 9:00 बजे से 12:00 बजे तक बक्सर स्टेशन पर डटे रहे. एसडीएम ने रेलवे प्लेटफार्म पर बने जांच केंद्र का निरीक्षण किया. साथ ही स्टेशन परिसर में भ्रमण कर लिया पूरी स्थिति का जायजा लिया. इस दौरान बगैर मास्क लगाए घूम रहे यात्रियों को उन्होंने फटकार भी लगाई. वहीं लोगों को मास्क लगाकर यात्रा करने की नसीहत दी. निरीक्षण के दौरान जीआरपी थाने में बैठे पुलिसकर्मियों को भी उन्होंने मास्क लगाने की सलाह दी.
सभी यात्री की कोरोना जांच की जा रही है
इस संबंध में एसडीएम ने बताया कि बक्सर रेलवे स्टेशन पर ट्रेन से उतरने के बाद प्रवासियों की कोरोना जांच स्टेशन परिसर में की गई है. हर एक यात्री की बारी-बारी से कोरोना जांच की जा रही है. जो लोग पॉजिटिव पाए जा रहे हैं, उन्हें जिला प्रशासन द्वारा आइसोलेशन सेंटर भेजा जा रहा है. साथ ही उन्होंने बताया कि जिले में संक्रमित मरीजों की संख्या 89 हो गई है, जिसमें 21 लोगों संक्रमण पर विजय प्राप्त कर लिया है. जिले में कोविड-19 संक्रमण के अभी एक्टिव 68 संक्रमित मरीज हैं, जिन्हें आइसोलेशन सेंटर रखा गया है.
गौरतलब है कि जिला प्रशासन की ओर से रेलवे स्टेशन पर मुंबई, गुजरात, दिल्ली समेत अन्य राज्यों से आने वाले यात्रियों के कोरोना टेस्ट के बाबत जांच केंद्र बनाए गए हैं. लेकिन, जांच केंद्र पर कोरोना गाइडलाइंस की जमकर धज्जियां उड़ाई जा रही हैं. वहीं, कुछ प्रवासी यात्री बगैर कोरोना टेस्ट कराए ही स्टेशन से दूसरे रास्ते से भाग जा रहे हैं. स्टेशन परिसर पर सफाई का भी ध्यान नहीं रखा जा रहा. इस संबंध में जब अधिकारियों से पूछा गया तो उन्होंने स्टाफ की कमी होने की बात कहके पल्ला झाड़ लिया. ऐसे में खबर को एबीपी पर चलाया गया, जिसके बाद अधिकारी हरकत में आए.
यह भी पढ़ें -
पश्चिम बंगाल सरकार पर गिरिराज सिंह ने साधा निशाना, कहा- जल्द बंगाल से ‘गुंडा राज’ हो जाएगा खत्म
किशनगंज के शहीद SHO की मां ने तोड़ा दम, बेटे की शहादत की खबर नहीं कर पाईं बर्दाश्त