पटना: बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार (Nitish Kumar) की अध्यक्षा में सोमवार को आयोजित मंत्रिपरिषद (Nitish Cabinet) की बैठक में कुल 26 एजेंडों पर मुहर लगी. बैठक के दौरान राज्य के सभी ऐसे नागरिक जो कोरोना वैक्सीन (Corona Vaccine) की सतर्कता डोज लेने के लिए एलिजिबल हैं को मुफ्त में वैक्सीन देने के प्रस्ताव को स्वीकृति प्रदान की गई. इस कार्य के लिए अनुमानित खर्च 1314.15 करोड़ की राशि भी स्वीकृत की गई है. इसके अतिरिक्त 583.43 करोड़ रुपये की राशि बिहार आकस्मिकता निधि के खर्च किए जाने के प्रस्ताव पर भी मुहर लगी है.
ऐसा करने वाला पहला राज्य बना बिहार
बता दें कि 18 से 59 साल के लोग सतर्कता डोज लेने के लिए एलिजिबल हैं. बिहार में इस दायरे में करीब छह करोड़ लोग आएंगे. ऐसे में मंत्रिपरिषद की बैठक में ये फैसला लेकर बिहार ऐसा पहला राज्य बन गया है, जहां लोगों को सतर्कता डोज मुफ्त में दी जाएगी. मालूम हो कि कोरोना वैक्सीन की दोनों डोज के अलावा राज्य में 60 से अधिक आयु वाले लोगों को बूस्टर डोज भी मुफ्त में दिया जा रहा है.
मुख्यमंत्री जन आरोग्य योजना का मिलेगा लाभ
इस फैसले के अलावा कैबिनेट बैठक में स्वास्थ्य विभाग के एक अन्य प्रस्ताव पर मुहर लगी. मंत्रिमंडल ने मुख्यमंत्री जन आरोग्य योजना के नाम से राष्ट्रीय खाद्य सुरक्षा अधिनियम 2013 के पात्र परिवारों के प्रत्येक सदस्य को पांच लाख रुपये की स्वास्थ्य सुरक्षा देने का प्रस्ताव भी मंजूर किया. बता दें कि मुख्यमंत्री जन आरोग्य योजना के दायरे में करीब 80 लाख परिवार आएंगे. इस योजना के आवेदन देने की प्रक्रिया ठीक वैसी ही होगी जैसी आयुष्मान भारत में है. लेकिन इस योजना के लाभार्थियों को भी प्रदेश सरकार की ओर से कार्ड मुहैया कराया जाएगा.
यह भी पढ़ें -